- Home
- Lifestyle
- Health
- डॉक्टर्स हैं धरती के भगवान, तो सिस्टर्स भी हैं देवियां, अपनी जान जोखिम में डाल इस तरह कर रहीं दूसरों की सेवा
डॉक्टर्स हैं धरती के भगवान, तो सिस्टर्स भी हैं देवियां, अपनी जान जोखिम में डाल इस तरह कर रहीं दूसरों की सेवा
- FB
- TW
- Linkdin
भगवान का रूप हैं नर्स
किसी ने सच ही कहा है कि जीवन की डोर हो तुम, जीवन संचार हो तुम, करती नैया पार हो तुम, नर्स नहीं भगवान हो तुम। कोरोना महामारी से लड़ने इन नर्सेस ने खुद को इस जंग में झोंक रखा है और 12-15 घंटो पीपीई किट पहनकर ड्यूटी कर रही हैं।
पेशेंट्स के लिए छोड़ा घर
कोरोना मरीजों की सेवा के लिए कई नर्सेस ने अपना घर तक छोड़ दिया है। कोई होटल में रह रही हैं, तो घर में किसी दूसरे कमरे में सभी घरवालों से दूर रहती हैं।
फर्ज निभाने मां की ममता भूलीं
प्रियंका राय नाम की एक नर्स ने तो अपने बच्चे को दादा-दादी के पास छोड़कर किराये पर एक कमरा तक ले लिया है, ताकि घरवालों तो कोरोना संक्रमण से दूर रखा जा सकें।
मरीजों की सेवा में भूली खाना-पीना
एक बार जब नर्स पीपीई किट पहन लेती है, तो उन्हें खाना-पीना या तक की वॉशरूम जाने पर भी वह पीपीई किट फेंकनी पड़ती है। इससे बचने के लिए वह खाना भी नहीं खाती और पानी भी नहीं पीती, ताकि उन्हें वॉशरूम ना जाना पड़े।
सिस्टर ने किया मरीज के लिए डांस
हाल ही में भिंड के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का दिमागी स्ट्रेस कम करने के लिए नर्स ने डांस किया। वे इस कठिन समय में दिन-रात की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
कई नर्सों ने खोया अपना परिवार
दूसरों की सेवा करते-करते इनमें से कुछ नर्सों ने तो अपने परिवार को ही खो दिया। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां किसी नर्स ने अपने पिता, तो किसी ने कोरोना के चलते अपने भाई को खो दिया है।