गोलगप्पा डायटिंग हो रहा तेजी से Viral, 6 गोलगप्पों की 1 प्लेट से कम हो जाएगा वजन
- FB
- TW
- Linkdin
पानीपुरी या गोलगप्पा या फुचका, इसे किसी भी नाम से बुला लीजिये। भारत में ये ज्यादातर लोगों की पसंद है। इसका चटपटा स्वाद लोगों को भाता है। कई लोग डायटिंग के कारण गोलगप्पे अवॉयड करते हैं। ऐसे लोगों के लिए ये काम की खबर है।
मोटापे से परेशान लोगों की बॉडी से अतिरिक्त चर्बी हटाने में गोलगप्पे काफी मदद करते हैं। जी हां, वेट लूज करने में गोलगप्पे काफी हेल्दी ऑप्शन है। इससे आपका वजन काफी आसानी से कम हो जाएगा
इन दिनों 6 गोलगप्पे से डायटिंग का ट्रेंड जोरों पर है। 6 गोलगप्पे की एक प्लेट से आपका वजन कम हो जाएगा। बस आपको की बाहर की जगह घर के बने गोलगप्पे खाने हैं।
आपको मालूम होगा कि गोलगप्पे का तीखा पानी पीने के बाद घंटों भूख नहीं लगती। ऐसे में आपको वजन घटाने में काफी मदद मिलेगी। डायटिशियन्स के मुताबिक, घर के बने गोलगप्पे आपको वेट लूज करने में मदद करेंगे।
घर पर तैयार गोलगप्पे कम तेल में तैयार होते हैं। साथ ही इसके पानी में जीरा, जलजीरा, पुदीना, सौंफ आदि का इस्तेमाल होता है। इससे वजन कम होने में मदद मिलती है। इन सभी चीजों से पाचन क्रिया ठीक होती है।
गोलगप्पे के पानी में हींग मिलाने से इसके गुण और बढ़ जाते हैं। ऐसे में इसमें हींग, अजवाइन भी मिला लें। कोशिश करें कि सूजी की जगह आटे के गोलगप्पे खाएं। सूजी तेल ज्यादा सोखती है।
साथ ही अगर आप गोलगप्पा डायटिंग कर रहे हैं तो उसमें मीठी चटनी अवॉयड करें। मोटापा बढ़ाने में मीठा काफी मदद करता है। ऐसे में मीठी चटनी की जगह खट्टा पानी या पुदीना पानी यूज करें।