कहीं आपको ब्रेस्ट कैंसर तो नहीं, क्योंकि एक स्टडी में हुआ है चौंकाने वाला खुलासा
लंदन. ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)। एक ऐसी बीमारी, जिसके बारे में समय रहते नहीं पता चला तो ये जानलेवा साबित हो सकती है। लेकिन ब्रिटेन में एक स्टडी हुई, जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। लाखों महिलाओं को पता ही नहीं है कि ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट कैसे होता है। लक्षण क्या होते हैं। ब्रिटेन की 2000 महिलाओं के साथ की गई स्टडी में पाया गया कि 58 प्रतिशत महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के विभिन्न ट्रीटमेंट को लेकर अनजान हैं। 14 प्रतिशत महिलाओं को तो पता ही नहीं है कि ब्रेस्ट कैंसर के कितने स्टेज होते हैं। जानें ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाएं कितनी जागरूक हैं और इसके क्या लक्षण हैं...?
- FB
- TW
- Linkdin
स्टडी को स्पेशलिस्ट ग्लोबल कैंसर केयर प्रोवाइडर जेनेसिसकेयर ने कमीशन किया था, जिसके प्रवक्ता प्रोफेसर पीजी रॉय (कंसल्टेंट ऑन्कोप्लास्टिक ब्रेस्ट सर्जन) ने कहा, हम जानते हैं कि कैंसर का ट्रीटमेंट बहुत जटिल होता है। लेकिन कभी-कभी तुरंत ट्रीटमेंट शुरू करने पर अच्छे परिणाम दिखते हैं। यानी समय पर ट्रीटमेंट शुरू कर देना सबसे जरूरी है।
प्रोपेसर पीजी रॉय ने कहा कि ट्रीटमेंट के लिए आपको कैंसर के विभिन्न ट्रीटमेंट ऑप्शन्स को समझना होगा। ट्रीटमेंट के तरीके समझने पर आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए गए हैं।
ब्रेस्ट कैंसर को लेकर की गई स्टडी में पाया गया कि ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद 31 प्रतिशत ने माना की सर्जरी मेजर होती है। वहीं करीब आधे यानी 50 प्रतिशत ने माना कि ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद आपको ऐसा निशान मिलता है जो ताउम्र रहता है।
लगभग एक चौथाई यानी 23 प्रतिशत का मानना है कि कीमोथेरेपी सभी ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट में शामिल है। 28 प्रतिशत का मानना है कि बालों का झड़ना एक साइड इफेक्ट है। इतना ही नहीं, 42 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि ट्रीटमेंट की वजह से उनकी लाइफ बुरी तरह से प्रभावित होती है। उन्हें इस हद तक थका हुआ महसूस होगा कि रोजाना के काम भी नहीं हो पाएंगे।
70 प्रतिशत इस बात को लेकर परेशान हैं कि इसका उनके परिवार पर क्या प्रभाव पड़ेगा। महिलाओं में ऐसी जागरूकता की कमी का विषय है। कई महिलाओं ने माना की जानकारी के अभाव में वे इसे और भी बुरा बना लेती हैं।
सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) ने ब्रेस्ट कैंसर को कुछ लक्षण बताए हैं। जैसे कि ब्रेस्ट या स्तन या बगल (बगल) में नई गांठ। ब्रेस्ट के हिस्से का मोटा होना या सूजन होना। ब्रेस्ट में जलन। लाल निशान पड़ जाना। दर्द होना। इसके अलावा दूध के अलावा दूसरे द्रव्य डिस्चार्ज होना भी लक्षण है। ब्रेस्ट के साइज में चेंज से लेकर किसी भी हिस्से में दर्द हो तो तुरन्त डॉक्टर से मिलें।
नोट- खबर में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब