ठंड से बचने कमरे में रूम हीटर चलाए, लेकिन ALERT भी रहें, कहीं हेल्थ न बिगड़ जाए
| Published : Dec 21 2020, 10:24 AM IST
ठंड से बचने कमरे में रूम हीटर चलाए, लेकिन ALERT भी रहें, कहीं हेल्थ न बिगड़ जाए
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पहले जाने किसका रखें ख्याल...
-कमरा बंद करके रूम हीटर न छोड़ें। इससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड बन सकती है। यह जान ले सकती है।
-तापमान ज्यादा नहीं रखें। रूम में एक पानी का कटोरा रखें, जिससे हवा में नमी का स्तर बना रहे।
-रूम हीटर के आसपास कपड़े आदि न रखें। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है।
25
स्किन संबंधी दिक्कत
अधिक देर तक रूम हीटर के इस्तेमाल से खुजली, रेड पैचेज और झुर्रियों की समस्या हो सकती है।
35
पिगमेंटेशन
हीटर की सीधी हवा स्किन पर असर डालती है
पिगमेंटेशन के चलते आप अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रति स्ट्रांग नहीं रह पाते
45
सांस संबंधी समस्या
रूम हीटर के अधिक इस्तेमाल से ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। इससे अस्थमा का खतरा हो सकता है।
55
रूखी त्वचा
गर्मी हवाओं के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इससे खुजली और दूसरी स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं।