- Home
- Lifestyle
- Health
- 80 किलो वजन से तंग आकर महिला ने एक महीने में किया 7 किलो Weight Loss, मिलिट्री डाइट से पाई फिटनेस
80 किलो वजन से तंग आकर महिला ने एक महीने में किया 7 किलो Weight Loss, मिलिट्री डाइट से पाई फिटनेस
- FB
- TW
- Linkdin
34 साल की लेखिका खुशबू ने बच्चे के बाद बढ़ते वजन को सीरियस लिया। क्योंकि वो पुराने कपड़े नहीं पहन सकती थी, अपने वजन को लेकर वो बहुत उदास हो गयी थी। लेकिन हार भी मानने वाली नहीं थी। बेबी जब 6 महीने का हो गया उसके बाद उन्होंने मिलिट्री डाइट प्लान अपनाने का फैसला किया। डाइट प्लान के साथ वो जिम भी कर रही थी।
इस डाइट और रेगुलर वर्कआउट से खुशबू ने जुलाई में 82 किलो से अक्टूबर में 75 किलो घटाकर फिटनेस पाई।
पहले दिन की डाइट
ब्रेकफास्ट- ब्लैक कॉफी, 2 कप फ्रूट, 2 चम्मच पीनट बटर के साथ 1 टोस्ट
लंच- पानी या कॉफी, 1/2 पनीर या फिश (प्रोटीन के लिए), 1 टोस्ट
डिनर- 1/2 पनीर , 1 कटोरी हरी सब्जी (बीन्स), 1 छोटा सेब, 1/2 केला, 1 कप वैनिला आइस क्रीम
दूसरे दिन की डाइट
ब्रेकफास्ट- 1 अंडा, 1/2 केला, 1 toast
लंच- 1 कप पनीर (कैलोरी के लिए), 50-50 बिस्कुट , 1 उबला हुआ अंडा
डिनर- 2 बिना buns के hot dogs, 1 कप ब्रोकली या हरी सब्जी, 1/2 कप गाजर, 1/2 केला, 1 कप वैनिला आइस क्रीम
तीसरे दिन की डाइट
ब्रेकफास्ट- 1 छोटा पनीर का पीस, 1 टोस्ट , 1 छोटा सेब
लंच- 1 अंडा, 1 टोस्ट
डिनर- 1 कप पनीर भुजिया, 1/2 केला, 1 कप आइस क्रीम
खुशबू सक्सैना बताती हैं कि ” मिलिट्री डाइट प्लान 3 दिन फॉलो करें बाकी दिन नॉर्मल खाना खाएं। खुशबू का मानना है कि इस डाइट प्लान को तब तक चला सकते हैं जब तक आपका वजन सामान्य न हो जाए। रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी करें। हेल्थ को लेकर जागरूक और स्ट्रिक्ट रहें।”
क्या है मिलिट्री डाइट
मिलिट्री डाइट प्लान को सप्ताह में सिर्फ 3 दिन अपनाना होता है, बाकि के 4 दिन आप अपना रेगुलर हेल्दी डाइट ले सकते हैं। इस वेट लॉस डाइट प्लान को अपनाते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।
अगर दिन में ज्यादा भूख लगती है तो दो कच्चे टमाटर अलग से खा सकते हैं। 3 दिन जब आप मिलिट्री डाइट प्लान लेते हैं उस समय जिम वर्कआउट नहीं करना चाहिए।