- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दो शादी, दो बच्चे, अब 61 की उम्र में 25 के डांसर को दिल दे बैठी एक्ट्रेस, ऐसे हुई मुलाकात
दो शादी, दो बच्चे, अब 61 की उम्र में 25 के डांसर को दिल दे बैठी एक्ट्रेस, ऐसे हुई मुलाकात
मुंबई. अक्सर कई बार देखने के लिए मिलता है कि किसी एक्ट्रेस को अपने से छोटे एक्टर से प्यार हो जाता है। जैसे प्रियंका चोपड़ा जब निक जोनस की शादी को लेकर खबर आई थी तो सभी को पता चला था कि वो उनसे 10 साल बड़ी हैं, जिसके बाद सभी उनकी उम्र को लेकर चर्चा करने लगे थे। अब हाल ही में हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और डांसर मैडोना को लेकर खबर आई कि वो 36 साल छोटे डांसर को डेट कर रही हैं।
| Published : Dec 31 2019, 03:21 PM IST
दो शादी, दो बच्चे, अब 61 की उम्र में 25 के डांसर को दिल दे बैठी एक्ट्रेस, ऐसे हुई मुलाकात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
मैडोना की उम्र 61 साल है और उनके डांसर ब्वॉयफ्रेंड 25 साल के हैं। उसका नाम Ahlamalik Williams है। डांसर के घरवाले भी उनके फैसले से काफी खुश हैं। ये कपल अब शादी का भी मन बना चुका है। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, विलियम्स के पिता ने बताया कि मैडोना पहले ही कह चुकी हैं वह विलियम्स से प्यार करती हैं।
25
डांसर विलियम्स के पिता ने टीएमजेड को बताया कि जब मैडोना ने विलियम्स को डेट करना शुरू किया तो वह उनसे मिले। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विलियम्स और मैडोना का रिश्ता गहराता जा रहा है। विलियम्स के पिता ने बताया कि मैडोना ने लास वेगास के सीजर्स पैलेस में एक शो के बाद उनको और उनकी पत्नी लॉरी को डिनर पर बुलाया था।
35
विलियम्स के पिता ने दोनों को लेकर कहा कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। ये चाहे जब किसी से भी हो सकता है। बहरहाल, मैडोना की दो बार शादी हुई थी लेकिन दोनों ही शादियां टूट गईं। मैडोना की पहली शादी शॉन पेन से 1985 में हुई थी। हालांकि, दोनों का शादी के चार साल बाद ही 1989 में तलाक हो गया था।
45
इसके अलावा मैडोना ने 2000 में गाय रिची से शादी की थी। इनकी शादी 8 साल बाद 2008 में टूट गई थी। इनके दो बच्चे लौर्डेस लिओन, रोको रिची भी हैं।
55
मैडोना ने एक बार इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो पहली बार न्यूयॉर्क सिटी आई थीं तो उनके साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म किया गया था। हालांकि, इस घटना से वो काफी टूट गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को संभाला और खुद को उन्होंने एक मजबूत इंसान बनाया।