- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस मॉडल को मां होने की भुगतनी पड़ी सजा, मिस वर्ल्ड कॉम्पीटीशन से कर दिया बाहर
इस मॉडल को मां होने की भुगतनी पड़ी सजा, मिस वर्ल्ड कॉम्पीटीशन से कर दिया बाहर
| Published : Dec 04 2019, 11:58 AM IST
इस मॉडल को मां होने की भुगतनी पड़ी सजा, मिस वर्ल्ड कॉम्पीटीशन से कर दिया बाहर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
वेरोनिका डिडुसेनको ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेपर्स की कुछ कटिंग्स की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मिस यूक्रेन का खिताब जीतने के बावजूद मुझे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से हटा दिया गया था क्योंकि मैं शादीशुदा हूं और एक बच्चे की मां हूं।'
26
मॉडल और पूर्व मिस यूक्रेन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'मुझे अपना क्राउन वापस नहीं चाहिए बल्कि मैं चाहती हूं कि इसके नियम बदलें ताकि बड़े स्तर पर महिलाओं को इससे फायदा पहुंच सके। ये नियम इंटरनेशनल पॉलिसी की तरह बना दिए गए हैं जो कहीं ना कहीं दुनिया भर की कई महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को दर्शाते हैं।' 24 साल की वेरोनिका डिडुसेनको ने कहा,'मैं मिस वर्ल्ड और ऐसे ही ग्लोबल ब्यूटी स्पर्धाओं को रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वे इन दकियानूसी नियमों को हटाएं ताकि ये कॉम्पीटिशन समाज में मौजूद हर महिला का प्रतिनिधित्व कर सकें।'
36
बता दें, वेरोनिका डिडुसेनको को पिछले साल 2018 में मिस यूक्रेन का क्राउन पहनाया गया था लेकिन चार दिनों के बाद ही उनसे उनका टाइटल वापस छीन लिया गया था। क्योंकि मेकर्स को बाद में इस बात का पता चला कि वो एक बच्चे की मां हैं।
46
नियमों के मुताबिक, वे महिलाएं जिनके बच्चे हो चुके हैं वे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती हैं। वेरोनिका ने माना कि उन्होंने नियमों को पढ़ा था लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उनका बच्चा किसी भी हाल में उनके प्रोफेशनल करियर में बाधा नहीं है और ये एक बेहद दकियानूसी नियम है।
56
उन्होंने कहा था कि हम #righttobemother कैंपेन के चलते लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कैंपेन का फोकस इंटरनेशनल ब्यूटी प्रतियोगिताओं में सभी तरह की महिलाओं को शामिल करना है और इस कैंपेन के सहारे इस नियम को खत्म करने के लिए दबाव डालने की कोशिश है।
66
24 साल की इस मॉडल का पोस्ट देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके सपोर्ट में कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'न्याय के लिए लड़ते रहो सिर्फ अपने देश की महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर की महिलाओं के लिए।' दूसरे ने लिखा, 'क्यों नहीं? आप क्यों मिस वर्ल्ड नहीं बन सकती हैं?' इसी तरह से सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में कमेंट्स कर रहे हैं।