- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Met Gala 2021: रेड कारपेट पर किसी ने पहने इतने ज्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़े तो किसी ने पहनी सबसे घटिया ड्रेस
Met Gala 2021: रेड कारपेट पर किसी ने पहने इतने ज्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़े तो किसी ने पहनी सबसे घटिया ड्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
इवेंट के रेड कारपेट पर कोई बेहद ट्रांसपरेंट ड्रेस में नजर आया तो किसी बेहद घटिया ड्रेस कैरी कर रखी थी। वहीं, बात मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दिशयन की करें तो हमेशा हॉट अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली किम ऐसे कपड़े पहनकर आई कि उनका चेहरे तक नहीं दिखा रहा है। उन्होंने खुद को ऊपर से लेकर नीचे तक ढक रखा था। कैंडल जेनर जहां ट्रांसपरेंट ड्रेस में दिखी तो किम पेट्रा की ड्रेस बेहद अजीब थी। इसमें सामने घोड़े का सिर नजर आया।
एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल जो क्रेविट्ज बेहद ट्रांसपरेंट ड्रेस में रेड कारपेट पर स्पॉट हुई। उन्होंने छोटे-छोटे हीरों से जड़ी ड्रेस कैरी कर रखी थी। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने हल्की ज्वैलरी पहन रखी थी।
मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दिशियन ऊपर से लेकर नीचे तक काले रंग के कपड़ें पहनी नजर आई। उन्होंने कुद को पूरी तरह के ढक रखा था। इतना ही नहीं उनका चेहरा तक नजर नहीं आ रहा था।
सुपर मॉडल इरियाना शायक ट्रांसपरेंट और बैकलेस आउटफिट में रेड कारपेट पर नजर आई। उन्होंने डिजाइनर जर्मी स्टॉक के साथ पोज दिए।
नाओमी ओसाका इवेंट में बेहद अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर पहुंची। उनके बालों का स्टाइल भी बहुत अजीब थी। रेड कारपेट पर वे काली और नीली रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची।
गेम ऑफ थ्रोन की स्टार मैसी विलियम्स भी अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आई। उन्होंने काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी, जो थोड़ी बहुत ट्रांसपरेंट भी थी। उनकी मेकअप भी अजीब था।
कोबी ब्रायंट की बेटी नतालिया ने मेट गाला में डेब्यू किया। वे प्रिंटेडे आउटफिट में नजर आई। उनकी ड्रेस गुब्बारे की तरह फूली दिख रही थी।
एक्टर और मॉडल इवान मोक भी अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आए। उन्होंने काले रंग की निकर- कोट और सफेद शर्ट पहन रखी। उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से इस कदर ढक रखा था कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था।
एक्टर डैन लेवी भी अजीब से कपड़ों में रेड कारपेट पर नजर आए। उन्होंने ऐसे कपड़े पहने थे जिस पर नक्शा बना हुआ था। उनके द्वारा पहने बूट्स में फूल भी लगे थे।