- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 10 साल छोटे पति निक की गोद में सिर रखकर सोती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, वायरल हुई PHOTO
10 साल छोटे पति निक की गोद में सिर रखकर सोती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, वायरल हुई PHOTO
मुंबई. कोरोना के चलते मानो पूरी दुनिया थम सी गई हो। लोग इसके डर की वजह से अपने घरों में छुपे बैठे हैं। लोग सेल्फ आइसोलेशन में हैं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा की पति निक जोनस के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें देखने के देखने के लिए मिल रहा है कि वो निक की गोद में सिर रखकर सो रही हैं।
17

इसके साथ ही फोटो में ये भी देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस के साथ उनका डॉगी भी सोया हुआ है। इन तीनों की साथ में ये तस्वीर काफी क्यूट है।
27
कोरोना के बीच निक जोनस प्रियंका का काफी ख्याल रख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने से पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने आइसोलेशन के एक्सपीरियंस को बताया था।
37
एक्ट्रेस ने कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि आप सभी वहां सुरक्षित होंगे। मैं वहां आना चाहती हूं और आप सभी को हैलो बोलना चाहती हूं। यह सच में बहुत परेशान करने वाला समय है। इसने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से उलट दिया है।'
47
इसके साथ ही प्रियंका ने कहा था, 'ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी फिल्म का हिस्सा है, लेकिन ये है नहीं। निक और मैं लास्ट हफ्ते से घर में हैं और हमारे सेल्फ आइसोलेशन का ये 8वां दिन है।'
57
प्रियंका ने आगे कहा, 'हमारे आम तौर पर शेड्यूल काफी एंटरटेनिंग होता था। हम आसपास के लोगों से घिरे होते थे। अचानक से हुए इस बदलाव ने हमें परेशान कर दिया है। मुझे यकीन है आप सभी को ऐसा फील हो रहा होगा।'
67
बहरहाल, अगर प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो राजकुमार राव के साथ फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आएंगी।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Latest Videos