- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 89 साल की बूढ़ी एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस की देखते रह गए लोग, देखें ऑस्कर अवॉर्ड में किसने कैसे बिखेरे जलवे
89 साल की बूढ़ी एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस की देखते रह गए लोग, देखें ऑस्कर अवॉर्ड में किसने कैसे बिखेरे जलवे
हॉलीवुड डेस्क : 93वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर (Oscars 2021) का आयोजन 26 अप्रैल को किया गया। ऑस्कर अवॉर्ड में विनर्स के जीतने की एक्साइटमेंट से ज्यादा नजरें सेलिब्रिटीज की ड्रेसेस पर होती हैं। किसी की ब्यूटीफुल ड्रेस से निगाहें नहीं हटतीं, तो कोई अजीबों-गरीब ड्रेस के लिए ट्रोल होता है। रेड कार्पेट पर वैसे तो कई खूबसूरत सुंदरियों ने अपना जलवा बिखेरा। लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं, ऑस्कर 2021 में 15 सेलिब्रिटीज की खूबसूरत ड्रेस, कि किसने कौन सी ड्रेस पहनी हैं।

मार्गोट रॉबी
ऑस्ट्रेलियन एक्टर और प्रोड्यूसर मार्गोट रॉबी ने मरमेड स्टाइल की ड्रेस पहनी। फाइन प्रिंट, मैटेलिक लैस और चैनेल के बढ़िया गहनों के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया।
Zendaya
हीरो के हार और पीले रंग की वैलेंटिनो गाउन में जेनडाया का लुक गजब का लगा। ड्रेस में पेट के पास से एक बड़ा सा कट भी दिया गया है।
अमांडा सेफ्रीड
अमेरिकन एक्ट्रेस अमांडा सेफ्रीड ने एक लाल रंग का अरमानी का गाउन पहना। फ्रंट स्लीट और फ्लोर लेंथ ड्रेस में वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
वायोला डेविस
वायोला डेविस की ये ड्रेस देखकर आप शॉक्ड हो सकते हैं। ऊपर से इस ड्रेस में बहुत सारे कट्स दिए गए हैं। वहीं, इस सफेद रंग की ड्रेस में नीचे रेशम स्कर्ट दी गई है। उन्होंने लंबे से कुंडल और हाथों में हीरे के 2 कंगन पहन कर अपने लुक को पूरा किया है।
रीज विदरस्पून
रीज विदरस्पून ने एक लाल ओम्ब्रे क्रिश्चियन डायर गाउन पहना हैं। जिसे उन्होंने एक बेल्ट और लटकन झुमके के साथ एसेसराइज किया है।
ओलिविया कोलमैन
ओलिविया कोलमैन ने एक लाल मिडी-लेंथ गाउन और लटकन झुमके पहने हुए हैं।
लौरा डर्न
अमेरिकन एक्ट्रेस लौरा डर्न ने ब्लैक और व्हाइट कलर की बहुत ही खूबसूरत ड्रेस पहन रखी हैं। ड्रेस को ऊपर से ब्लैक हाई नेक में बनाया गया है। वहीं, नीचे स्कर्ट में सफेद रंग के पंख लगाए हुए हैं।
त्रिश समरविल
त्रिश ने एक काले और भूरे रंग का गाउन में एक चैक्स वाले पैटर्न के साथ पहन रखा हैं। उनकी बालों को देख आपको लग रहा होगा कि उन्होंने अपनी मांग भर रखी है। इस ड्रेस को उन्होंने गोल्डन रंग के लटकन इयर रिंग के साथ कंप्लीट किया।
रीता मोरेनो
89 साल की एक्ट्रेस रीता मोरेनो ने बरगंडी रंग की एक मरमेड स्टाइल ड्रेस पहनी और ऊपर से उसे वेल्लोर जैकेट से साथ पेयर इन किया।
एंड्रा डे
एंड्रा डे ने सोने की तरह चमकती हुए गोल्डन रंग की एक गाउन पहनी। साथ ही उसे गोल्डन रंग के फुटवेयर और सिल्वर रंग की ज्वैलरी के साथ एसेसराइज किया।
Celeste
ब्रिटिश सिंगर ने लाल फ्रिंज डिटेलिंग के साथ एक काले रंग की गुच्ची गाउन पहनी। हालांकि उनकी ड्रेस से ज्यादा उनके हाथों में पकड़े क्लच पर सबकी नजर गई। जिसका आकार बिलकुल दिल और धमनियों की तरह हैं।
एमराल्ड फेनेल
एक्ट्रेस ने हरे और गुलाबी रंग की बहुत ही खूबसूरत फ्लोरल गाउन पहनी। ये एक रफ़ल्ड पैटर्न की गुच्ची ब्रांड की गाउन हैं।
टिआरा थॉमस
सिंगर टिआरा थॉमस ने एक कस्टम Jovana लुई 3-पीस सूट पहना। जिसमें पंख लगाए गए हैं। उन्होंने इसे एक हीरे के लंबे सं नेक पीस के साथ एसेसराइज किया।
डायने वारेन
डायने वारेन ने सीक्विन टर्टलनेक टॉप के साथ एक सफेद वैलेंटिनो सूट पहना हुआ हैं।
एरियाना डेबोस
अमेरिकन एक्ट्रेस एरियाना डेबोस ने एक ऑरेंज एटेलियर वर्साचे गाउन पहना हुआ हैं। साथ ही स्टुअर्ट वीट्ज़मैन पंप और हैरी विंस्टन के डिजाइन किए गहने पहने हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।