- Home
- Sports
- Cricket
- सीएसके के फैंस के लिए खुशखबरी, प्रैक्टिस पर आई चैन्नई सुपर किंग्स, कप्तान को बताया लॉयन किंग
सीएसके के फैंस के लिए खुशखबरी, प्रैक्टिस पर आई चैन्नई सुपर किंग्स, कप्तान को बताया लॉयन किंग
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 की शुरुआत बस कुछ ही दिन में होने वाली है। चैन्नई की टीम को छोड़कर बाकी सारी टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही थी लेकिन अब सीएसके के लिए भी खुशखबरी हैं।
शुरुआत से ही सीएसके के साथ कोई ना कोई परेशानी लगी हुई है। पहले चेन्नै सुपर किंग्स के 11 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसी बीच सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस लीग से हटने का फैसला किया।
आईपीएल 2020 के लिए धोनी की टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। प्रैक्टिस सेशन से पहले टीम ने अपने कप्तान की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सीएसके टीम ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'हमारे लॉयन किंग प्रैक्टिस के लिए पूरी तरह तैयार, एक ऐसी मुस्कान के साथ जो टूटे दिलों को जोड़ दे।' धोनी की इस फोटो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं।
इसके साथ ही सीएसके की टीम ने कप्तान एमएस धोनी और शेन वॉटसन की भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में नाश्ता कर रहे है और काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर कैप्शन दिया गया "Watto Thala Dharisanam! #WhistlePodu".
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 3 बार चैंपियन रह चुकी है। इस बार दो प्लेयर के वापस आ जाने से थोड़ी परेशान जरुर थी लेकिन कैप्टन कूल के रहते हुए ये परेशानी ज्यादा दिन नहीं टिक सकती।