- Home
- Sports
- Cricket
- पबजी बैन होने पर दुबई में बेचैन हो गए ये इंडियन क्रिकेटर, लग चुकी थी चिकन डिनर की लत
पबजी बैन होने पर दुबई में बेचैन हो गए ये इंडियन क्रिकेटर, लग चुकी थी चिकन डिनर की लत
- FB
- TW
- Linkdin
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और सीएसके के कैप्टन एमएस धोनी पबजी खेला करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान धोनी ने खुद कहा था कि वीडियो गेम खेलना उन्हें स्ट्रेस से दूर रखता है। उनकी पत्नी साक्षी ने भी खुलासा किया था कि धोनी पूरा समय पबजी खेलते रहते है।
युजवेंद्र चहल
भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी पबजी गेम के बड़े दीवाने रहे हैं। वे अधिकतर फ्री टाइम ने पबजी गेम खेलते थे। महेंद्र सिंह धोनी के साथ युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा बार पबजी खेलते थे।
दीपक चहर
दीपक चहर भारत के युवा तेज गेंदबाज हैं जो पबजी गेम के दिवाने भी। दीपक चहर को काफी बार पबजी खेलते हुए देखा गया हैं। लॉकडाउन के दौरान भी वो पूरा दिन पबजी गेम खेलते थे।
केदार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज केदर यादव भी पबजी के बड़े फैन रहे हैं। कई बार उन्हें एयरपोर्ट पर या ड्रेसिंग रूम में पबजी खेलते देखा गया है।
मोहम्मद शमी
इंडियन क्रिकेट के तेज गेंदबाज भी अपने को- क्रिकेटर्स को देखकर पबजी खेलने लगे थे। बाद में वो भी पबजी के दीवाने बन गए थे।
केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज और आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने वाले केएल राहुल भी पबजी खेलते थे। लंबे समय से वह पबजी के फैन रहे हैं और इस गेम की कई स्टेज पार कर चुके हैं।