- Home
- Sports
- Cricket
- प्रेग्नेंसी नहीं, इस कारण से वेजिटेरियन बन गई थी अनुष्का, चिकन मटन को करती भी नहीं टच
प्रेग्नेंसी नहीं, इस कारण से वेजिटेरियन बन गई थी अनुष्का, चिकन मटन को करती भी नहीं टच
- FB
- TW
- Linkdin
'गो वीगेन' (Go Vegan) होने का ट्रेंड बॉलीवुड में ही छाया हुआ है। हाल ही में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने नॉनवेज छोड़कर सबको चौंका दिया। इस बात से अनुष्का भी काफी इम्प्रेस हुई और उन्होंने उनके इस फैसले की सरहाना की।
दरअसल, अनुष्का ने भूमि का एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें भूमि बता रही हैं कि कई सालों से मुझे वेजिटेरियन बनने की इच्छा थी और अब मैंने पूरी तरह नॉनवेज छोड़ दिया है।
बता दें कि अनुष्का और विराट (Virat Kohli) भी शाकाहारी हैं। उन्होंने साल 2015 में ही अपनी डाइट से नॉनवेट पूरी तरह से हटा दिया था। शादी के बाद विराट ने भी 2017 में नॉनवेज खाना छोड़ दिया था।
अनुष्का बताती हैं कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म 'गेम चेंजर' देखकर मैं काफी मोटिवेट हुई थी। सच में मैंने बस ये फिल्म देखी और हमेशा के लिए मेरी सोच बदल गई। ये फिल्म न सिर्फ फिटनेस बल्कि सहत से जुड़ी कई चीजों के बारे में आपकी सोच बदल देगी।
बता दें कि अनुष्का इस समय अपनी प्रेग्नेंसी के सेकेंड ट्रायमेस्टर में हैं। इस दौरान महिलाओं को अपने बच्चे के अच्छी हेल्थ के लिए बैलेंस्ड डाइट लेना जरूरी होता है।
नॉनवेज में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और अन्य मिनरल के कारण प्रेग्नेंसी के दौरान इसे खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने तो नॉनवेज खाना पूरी तरह से बंद कर दिया हैं।
हालांकि इस दौरान प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए वह पनीर, दाल, सोया और वेजिटेबल्स ही अपनी डाइट में शामिल करती हैं। साथ ही साथ योग कर वो अपने आपको मेंटली फिट रखती हैं।
बता दें कि अनुष्का शर्मा पशु अधिकार संगठन 'पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' यानि पेटा के कैंपेन भी करती हैं और पेटा के साथ मिलकर वह शाकाहार को बढ़ावा देने पर जोर देती है, ताकि जानवरों पर अत्याचार रोका जा सके।