- Home
- Sports
- Cricket
- किसी ने पति के साथ दुबई में तो किसी ने सुहाग से दूर कुछ यूं मनाया करवा चौथ, पंड्या की याद में गुमसुम हुई नताशा
किसी ने पति के साथ दुबई में तो किसी ने सुहाग से दूर कुछ यूं मनाया करवा चौथ, पंड्या की याद में गुमसुम हुई नताशा
- FB
- TW
- Linkdin
इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बने सुरेश रैना (Suresh raina) ने अपनी पत्नी प्रियंका के साथ दिल्ली में करवा चौथ मनाया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की।
किंग्स इलवेन पंजाब के स्टार खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने भी पत्नी आशिता के साथ इस पावन त्योहार को मनाया। आशिता ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना की। मयंक ने भी अपनी और पत्नी आशिता की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया है वह भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने ने लिखा, 'वो लोग जो करवाचौथ मना रहे हैं उन्हें प्यार, हंसी और गुड लक। ये करवाचौथ आपके और आपके साथी के लिए सुपर स्पेशल हो। सभी पतियों को उनके जीवन बीमा रीन्यू होने के लिए मुबारकबाद'।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी अपनी पत्नी के साथ इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया। उन्होंने उनकी और वाइफ आरती अहलावत की पूजा की बाद की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की।
मुंबई इंडियंस के शानदार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal pandya) की पत्नि पंखुड़ी ने भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत किया और दोनों ने दुबई में ही इस त्योहार को मनाया। पंखुड़ी ने पति के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
वहीं, क्रुणाल के भाई और टीम में उनके साथी हार्दिक (Hardik Pandya) अपनी पत्नी से दूर है, ऐसे में नताशा उनकी याद में उदास हो गई है। वह यहां अपने 3 महीने के बेटे के साथ हैं। वहीं, पापा पंड्या इस वक्त दुबई में है। बता दें कि शादी के बाद ये नताशा का पहना करवा चौथ है।
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जो शुरुआत में इंजरी के चलते बाहर हो गए थे। उन्होंने ने भी अपनी पत्नी का व्रत पूरा करवाया और दोनों की तस्वीर साझा की।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (anushka Sharma) पिछले दो सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। पिछले साल की दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। अनुष्का के साथ विराट ने भी उनके लिए व्रत किया था। इस बार वह प्रेग्रेंट हैं और उनका सातवां महीना चल रहा है।