- Home
- Sports
- Cricket
- भारत में बीवी को तो दुबई में पति को आईं एक दूसरे की याद, हार्दिक नताशा ने साथ शेयर की अलग -अलग तस्वीर
भारत में बीवी को तो दुबई में पति को आईं एक दूसरे की याद, हार्दिक नताशा ने साथ शेयर की अलग -अलग तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक पांड्या ने नताशा से लव मैरिज की है। दोनों कई फोटो के साथ- साथ एक दूसरे के लिए प्यार भरे नोट्स भी साझा करते हैं।
इस बार हार्दिक और नताशा ने एक साथ दो रोमांटिक फोटोज साझा की। एक तरफ नताशा इसे सिंगापुर ट्रिप की यादें बता रही हैं। फोटो शेयर करते हुए नताशा ने हार्दिक को टैग भी किया था।
दूसरी ओर हार्दिक ने फोटो शेयर करते हुए नताशा को सिंबल्स के जरिए अपनी दुनिया और प्यार बताया है। तस्वीर में दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट जगत में करोड़ों लोगों के फेवरेट ये कपल सोशल मीडिया पर अब अपने बेटे के प्यारे वीडियो भी साझा करते हैं। हार्दिक ने हाल में एक बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में हार्दिक अपने बेटे को कह रहे हैं कि 'बेटा अब तुम्हारे सोने का टाइम हो गया है पापा जा रहे हैं bye' पापा और बेटे का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कई फोटोज में हार्दिक पत्नी के साथ नजर आते हैं। कभी वो नताशा को प्यार जताते हैं तो कभी एक-दूसरे की परवाह जाहिर करते हैं।
जन्मदिन पर नताशा ने पति हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए एक बेहद प्यारा सा इमोशनल लेटर लिखा था। उन्होंने लिखा, 'मेरे फेवरेट, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे प्यार को बर्थडे की शुभकामनाएं। आप हमारे जीवन में इतना आनंद और खुशी लेकर आए, मैं आपके लिए और हमारे साथ बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। जल्दी से वापस आओ और अगस्त्य के साथ भी खास पल बिताओ। तुम्हें दुनिया की हर खुशी मिले।'
बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दुबई में नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) को शादी के लिए प्रपोज किया था।
दोनों की एक और रोमांटिक तस्वीर जब नताशा ने बच्चे को जन्म दिया था।
बेटे को गोद में लिए हार्दिक पांड्या और मुस्कुराती हुईं नताशा।
हार्दिक पांड्या और नताशा ने 31 मई को शादी की थी और एक्ट्रेस ने 30 जुलाई को एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया था।
नताशा और हार्दिक की शादी को भले ही 4 महीने हो चुके हैं, लेकिन वो पति से एक पल भी दूर नहीं रह पाती हैं। वो हर दिन उन्हें याद करते हुए फोटोज शेयर करती हैं।
हार्दिक पांड्या अपनी हाई-फाई लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बहरहाल आईपीएल के दौरान वो पत्नी नताशा और बेबी को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं।
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम से।