- Home
- Sports
- Cricket
- कोहली के भरोसे पर खरा उतरा ये युवा, पहले ही मैच में 140 के स्ट्राइक रेट से ठोक दी फिफ्टी; बनाए इतने रन
कोहली के भरोसे पर खरा उतरा ये युवा, पहले ही मैच में 140 के स्ट्राइक रेट से ठोक दी फिफ्टी; बनाए इतने रन
दुबई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी- RCB) के बीच दुबई में आईपीएल का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने इस बार युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) पर भरोसा जताया है। 20 साल के देवदत्त टॉप ऑर्डर बैट्समैन है। वे लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। देवदत्त का नाम चर्चा में उस वक्त आया था, जब उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में धमाल मचाया था।
- FB
- TW
- Linkdin
देवदत्त ने अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी (34 गेंद) बनाई। उन्होंने 42 गेंद पर 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके मारे। देवदत्त विजय शंकर की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौटे। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 64 की औसत और 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 580 रन बनाए थे। इसमें एक शतक (122 रन) और 5 अर्धशतक भी शामिल था।
आरसीबी में हमेशा से बड़े नाम रहे हैं। हालांकि, टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीती है। हालांकि, इस बार शिवम दुबे और देवदत्त जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं।
देवदत्त पडिकल का जन्म 7 जुलाई 2000 को केरल के इदप्पल में हुआ। हालांकि, उनका परिवार कुछ समय बाद बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया। यहां उन्होंने कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट में ट्रेनिंग की। वे कर्नाटक के लिए अंडर 19 और अंडर 16 खेल चुके हैं।
देवदत्त कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेलरी टस्कर्स की तरफ से खेल चुके हैं। तब उनकी उम्र मात्र 17 साल थी। देवदत्त ने कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में 28 नवंबर 2018 को डेब्यू किया था। बाद में उन्हें आईपीएल में आरसीबी टीम ने खरीदा।
विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 609 रन बनाए थे। लिस्ट ए क्रिकेट में पडीकल ने 13 मैचों में 59 की औसत से 650 रन बनाए हैं। वे इंडिया की अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं।