- Home
- Sports
- Cricket
- बर्थडे के दिन हार्दिक को मिली बड़े भाई से लताड़, मैच के दौरान किया ऐसा काम कि मैदान में भड़क उठे कुणाल पंड्या
बर्थडे के दिन हार्दिक को मिली बड़े भाई से लताड़, मैच के दौरान किया ऐसा काम कि मैदान में भड़क उठे कुणाल पंड्या
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 (IPL2020) का 27वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के बीच अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से शिकस्त दी।
दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रुणाल पंड्या ने चटकाए। उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
इस दौरान बैटिंग में मुंबई इंडियंस के धुंआधार ऑलराउडर हार्दिक पंड्या ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और बिना रन बनाएं ही पवेलियन लौट गए। बता दें कि 11 अक्टूबर को हार्दिक का जन्मदिन भी था।
पहली इनिंग के दौरान हार्दिक से मिस फील्ड भी हुई। जिसपर बॉलिंग कर रहे उनके भाई कुणाल पंड्या ने उन्हें बीच मैदान पर ही जोर से चिल्ला दिया। दरअसल, हार्दिक के ओवर थ्रो के चलते रन आउट का एक मौका हाथ से चला गया था।
हालांकि बाद में सब कुछ नॉर्मल हो गया और मुंबई की पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल पर नंबर पर पहुंच गई।
वैसे मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और कुणाल पंड्या हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक तरह दोनों का शानदार खेल तो वहीं, दूसरी तरह उनका स्वैग फैंस को उनकी ओर खींच ही लाता है। ये दोनों मुंबई के राम - लखन हैं।
मैच के दौरान भी कुणाल पंड्या का नया लुक फैंस को काफी पसंद आया। दरअसल, कुणाल इस मैच में क्लीन शेव करवा कर आए थे। उनके मूंछों के ताव ने फैंस को काफी अट्रैक्ट किया।