- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2020 में इस कारण उड़ रहा है राजस्थान रॉयल्स का मजाक, खिलाड़ियों को देख बोले लोग- डायजिन का डिब्बा
IPL 2020 में इस कारण उड़ रहा है राजस्थान रॉयल्स का मजाक, खिलाड़ियों को देख बोले लोग- डायजिन का डिब्बा
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान रॉयल्स रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से टकराएगी। दोनों ही टीमें आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन करती है। इस मुकाबले पर सबकी नजर है।
आईपीएल 2020 में दोनों ही टीमों ने अपना अभी तक का मैच जीता है। इस हिसाब से अब दोनों ही टीमें विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। राजस्थान के संजू सैमसन पर जहां सबकी नजर है, वहीं पंजाब के लोकेश से भी सबको उमीदें हैं।
इस साल आईपीएल कई मायनों से चर्चा में है। पहली बार आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जा रहा है। बस स्टेडियम में लोगों की रिकॉर्ड की हुई आवाज सुनाई दे रही है। लेकिन बात अगर राजस्थान रॉयल्स की करें तो उसकी चर्चा एक और कारण से हो रही है।
2008 से आईपीएल का हिस्सा रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी जर्सी के कारण चर्चा में है। इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम पिंक और ब्लू कॉम्बिनेशनब की जर्सी में नजर आ रही है।
2019 में टीम की ड्रेस पूरी तरह से पिंक कर दी गई थी। लेकिन इस बार उसमें ब्लू रंग शामिल किया गया है। बता दें कि शुरूआती दौर में इस टीम की जर्सी का रंग नीला ही था।
लोगों ने सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स की जर्सी का काफी मजाक बनाया। उन्होंने साफ़ किया कि ये जर्सी बेहद अजीब है। हद तो तब हो गई तब कुछ लोगों ने टीम के खिलाड़ियों को डायजिन की बोतल से कम्पेयर कर दिया।
अगर देखा जाए तो ये कम्पेरिजन गलत नहीं है। वाकई डायजिन की बोतल या स्ट्रिप का कलर कॉम्बिनेशन पिंक और ब्लू ही है। ऐसे में लोग इस मीम को काफी शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में 216 रन बनाकर चेन्नई की टीम को हरा दिया था। जबकि पंजाब ने भी 206 रन बना बेंगलुरु को हराया था।
जीत के बाद अब दोनों टीमें आपस में टकराने वाली है। देखना है कि रविवार को जीत किसके पाले आयेगी। चार्ट में अभी पंजाब दूसरे नंबर पर है जबकि राजस्थान पहले नंबर पर। हालांकि, पंजाब ने अभी तक दो मैच खेले हैं जबकि राजस्थान ने एक ही।