- Home
- Sports
- Cricket
- मैदान पर वापस आते ही इस खिलाड़ी ने ली दिल्ली की खबर, तो बेरिस्टो ने जड़ी फिफ्टी; देखें तस्वीरें
मैदान पर वापस आते ही इस खिलाड़ी ने ली दिल्ली की खबर, तो बेरिस्टो ने जड़ी फिफ्टी; देखें तस्वीरें
दुबई. आईपीएल में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर ने 33 गेंद पर 45 रन, जॉनी बेरिस्टो ने 48 गेंद पर 53 रन, विलियमसन ने 26 गेंद पर 41 रन और अब्दुल समाद ने 12 रन बनाए। विलियमसन का इस सीजन में यह पहला मैच था। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
- FB
- TW
- Linkdin
हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए।
जॉनी बेरिस्टो ने 48 गेंद पर 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इस आईपीएल में यह उनका दूसरा पचासा है।
डेविड वॉर्नर ने 33 गेंद पर 45 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े।
मनीष पांडेय आज कुछ खास नहीं कर पाए। वे 5 गेंद पर तीन रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर रबाडा को कैच थमा बैठे।
विलियमसन ने शानदार वापसी की। उन्होंने पहले ही मैच में 26 गेंद पर 41 रन बनाए।
दिल्ली की ओ से रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए।
रबाडा और मिश्रा के अलावा दिल्ली का कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।
जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ पहले ओवर में ही 2 रन पर चलते बने।
हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट, खलील और नटराजन ने 1-1 विकेट लिया।
हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।