- Home
- Sports
- Cricket
- भारत का पानी नहीं पीते हैं रन मशीन विराट कोहली, 1 लीटर की कीमत जानकर लखपतियों को भी लग जाएगी प्यास
भारत का पानी नहीं पीते हैं रन मशीन विराट कोहली, 1 लीटर की कीमत जानकर लखपतियों को भी लग जाएगी प्यास
- FB
- TW
- Linkdin
टीम इंडिया के कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति के बलबूते ही उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया है। कोहली की सफलता के पीछे एक बड़ी वजह उनकी फिटनेस भी है। कोहली जब मैदान में रन नहीं बना रहे होते हैं तो वे जिम में पसीना बहाते नज़र आते हैं।
फिटनेस की वजह से विराट कोहली ने भी नॉनवेज छोड़कर वीगन बनने का फैसला किया था। वीगन डाइट में दूध से बने उत्पाद से परहेज किया जाता है। इसके अलावा विराट घर पर बना खाना ही खाना ज्यादा प्रिफर करते हैं।
खुद को फिट और हमेशा एक्टिव रखने के लिए विराट खासी मशक्कत भी करते हैं। अपनी फिटनेस के लिए वे अपने खाने-पीने का ख्याल तो रखते ही हैं। इसके साथ ही वे सुबह और शाम को जिम जाना कभी नहीं भूलते।
फिटनेस के लिए विराट कोहली खाने में कभी कंजूसी नहीं करते हैं, लेकिन जंक फूड से हमेशा दूरी बनाकर ही रखते हैं। खाने के अलावा विराट की फिटनेस में पीने का पानी भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है। विराट कोहली सिर्फ बाहर के खाने से ही नहीं, बल्कि वो बाहर का पानी पीने से भी दूरी बनाकर रखते हैं। वो एक खास तरह का पानी पीते हैं।
बताया जाता है कि विराट कोहली जो एवियन पानी पीते हैं, वो काफी महंगा होता है और उसे फ्रांस से मंगाया जाता है। दरअसल, विराट कोहली फ्रांस की Evian कंपनी का पानी पीते हैं। इस पानी की कीमत 600 रुपये लीटर से शुरुआत है जो 35000 रुपये लीटर तक जाती है। विराट ही नहीं तमाम बड़े खिलाड़ी इस पानी का इस्तेमाल करते हैं जो कई तरह से खिलाड़ियों की मदद करता है।
क्या है इस पानी की खासियत
पहले हम बात करते हैं जापान निर्मित कोना निगारी मिनरल वॉटर की। इसके विज्ञापनों में बताया जाता है कि इसका पानी वजन घटाने, तनाव दूर रखने और आपकी त्वचा को अच्छा रखने का काम करता है। इस पानी की कीमत 26 हजार रुपए प्रति लीटर है।
जापान के ओसाका की फिल्लीको पानी की बोतल की। इसकी कीमत 14 हजार रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है। इस बोतल का रूप ही लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। इन बोतल को चेस खेल के राजा-रानी का रूप दिया गया है। इन बोतलों का ढक्कन स्वर्ण ताज वाला है जो कि आपने आप में राजस्वी गौरव प्रदर्शित करता है। इस तरह और भी कई देशों ने ऐसी पानी की बोतलें बनाई हैं, जिनका दाम तो ज्यादा है ही साथ ही इन बोतलों की बनावट लोगों को आकर्षित करती है. विश्व के जाने-माने डिजायनर्स इसकी बॉटल की डिजाइन करते हैं और ये इन बॉटल्स का उत्पादन सीमित मात्रा में होता है।
यूरोप के पहाड़ों से आता हैं ये पानी
खबरों की मानें तो इस पानी को पीने से वजन कम होता है। इसके साथ-साथ डिप्रेशन पर भी इससे कंट्रोल रहता है। वहीं, स्किन के लिए भी इस पानी को लाभदायक बताया जाता है। मौजूदा समय में अमेजन पर इस पानी की एक लीटर की बोतल की कीमत 450 रुपये के आसपास है। इस पानी को फ्रांस से एक्सपोर्ट किया जाता है। इस पानी को यूरोप के पहाड़ों से निकाला जाता है।
डब्ल्यूएचओ की मानक पर उतरता है खरा
विश्व के जाने-माने डिजाइनर्स इसकी बॉटल की डिजाइन करते हैं और ये इन बॉटल्स का उत्पादन सीमित मात्रा में होता है। इसके अलावा एवियन उन गिने चुने मिनरल वाटर ब्रांड में से एक है जो स्वच्छ पेयजल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जो मानक तय किए हैं उन पर खरा उतरता है।
क्या होता है वीगन डाइट?
फिटनेस की वजह से विराट कोहली ने भी नॉनवेज छोड़कर वीगन बनने का फैसला किया था। वीगन वो लोग होते हैं जो नॉन वेज खाना तो छोड़िए दूध से बने भी उत्पाद नहीं खाते। ड्राई फ्रूट्स, ब्लैक कॉफी और हरी सब्जियों का वे सेवन करते हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी वेजीटेरियन हैं।
विराट ने जब वीगन बनने का फैसला किया था तो सभी ने कहा था वे स्टेमिना नहीं बना पाएंगे, लेकिन विराट ने इस मिथक को तोड़ दिया। विराट की गिनती क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती हैं।
अपने डाइट के बारे में विराट और अनुष्का बताते हैं कि हम ऐसी चीजें खाने की कोशिश करते है जो एल्कलाइन युक्त हो, क्योंकि यह पचने में आसान होता है और आपको स्वस्थ रखता है। साथ ही इससे आपकी इम्युनिटी भी अच्छी होती है।