विराट की हार से अनुष्का हुई उदास, खेल के बीच में ही इस तरह दी पति को सांत्वना
- FB
- TW
- Linkdin
शुक्रवार को हुए SRH और RCB के मैच में हर बार की तरह इस बार भी अनुष्का शर्मा अपने पति और उनकी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची।
सुर्ख लाल कलर की ड्रेस और कानों में बड़ी-बड़ी बालियां पहने अनुष्का बहुत खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन ये क्या होने वाले मम्मी के चहरे पह ये उदासी अच्छी नहीं लग रही।
दरअसल, मैच की शुरुआत में ही विराट कोहली के 6 रन बनाकर आउट हो जाने से अनुष्का और उनका होने वाला बच्चा भी शॉक्ड हो गया। इसके बाद जिस तरह से पावर प्ले में आरसीबी के विकेट गिरे, उससे टीम का मनोबल बहुत गिर गया।
इस मैच में सबसे खराब फैसला कोहली ने ओपनिंग करके लिया। टीम में अनुभवी आरोन फिंच के रहने के बाद भी कोहली ने पारी की शुरुआत की, जो सही नहीं रहा। कप्तान के इस फैसले से सभी लोग नाराज हुए।
हालांकि विराट और टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी अनुष्का टीम को मोटिवेट नजर आई। इस तस्वीर में अनुष्का हाथों से इशारा कर सब कुछ ठीक होने की सांत्वना देती नजर आई।
मैच के दौरान जब मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में श्रीवत्स गोस्वामी को बिना खाता खोलें आउट किया, तो इस विकेट के बाद अनुष्का के चहरे पर हंसी जरुर आ गई थी।
मैच के दौरान कभी वो मोबइल में कुछ करती नजर आई तो कभी टीम को चीयर करती।
हाल ही में 5 नवंबर को विराट कोहली ने अपना जन्मदिन मनाया था। इस दौरान वह अपनी पत्नि के साथ एक रोमांटिक डेट पर भी गए थे।