- Home
- Sports
- Cricket
- CSK के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्रोलर्स ने की घिनौनी हरकत, सोशल मीडिया पर धोनी की बेटी को मिली धमकी
CSK के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्रोलर्स ने की घिनौनी हरकत, सोशल मीडिया पर धोनी की बेटी को मिली धमकी
- FB
- TW
- Linkdin
अक्सर हम देखते हैं कि खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर उन्हें, उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंडों को ट्रोल किया जाता है। लेकिन यह पहली बार देखा जा रहा है कि अगर पसंदीदा टीम मैच हार जाती है, तो अब उनके बच्चों और नाबालिगों को भी निशाने पर लिया जा रहा है।
जी हां आईपीएस 2020 में चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। महज कुछ रनों के अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में फैंस का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया कि उन्होंने इतनी घिनौनी बात कह दी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ कथित यूजर्स ने एमएस धोनी की 5 साल की बेटी के साथ रेप करने की धमकी दी है। साथ ही गंदी - गंदी गालियां भी दी है। इस धमकी के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। खासतौर पर महिलाएं काफी गुस्से में हैं।
बता दें कि बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान सीएसके 168 रन के आसान टारगेट को पूरा नहीं कर पाई थी, वो महज 10 रन से हार गई थी। मैच के बाद कप्तान धोनी समेत CSK के कुछ बल्लेबाज फैंस की आलोचना का शिकार बनें।
3 बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। वह आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक 6 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी सीएसके छठवें नंबर पर है।
बेटी जीवा को मिल रही इस तरह की धमकियों के बाद एमएस धोनी के साथ ही उनकी पत्नि साक्षी भी काफी परेशान हैं। बता दें कि वह अभी इंडिया में ही हैं, जबकि धोनी पूरी टीम के साथ यूएई में हैं।
खिलाड़ियों की आलोचना तो हर बार खराब प्रदर्शन के बाद होती है। लेकिन किसी के परिवार पर इस तरह निशान साधना पूरी तरह से गलत है।