आखिरकार मैदान में आ ही गया गेल नाम का 'तूफान', आज IPL में हो सकती है चौके-छक्कों की बरसात
First Published Oct 15, 2020, 1:23 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (kings xi punjab) शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। ऐसे में 15 अक्टूबर को होने वाले मैच में क्रिस गेल (Chris Gayle)टीम के लिए संजीवनी बूटी का काम कर सकते हैं। दरअसल, आज पंजाब के लिए करो या मरो की लड़ाई है। जीते तो प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रहेगी, नहीं तो टॉप फोर में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। ऐसे मुश्किल हालात में टी-20 के सबसे बड़े बल्लेबाज क्रिस गेल की आज मैदान पर वापसी हो सकती है। बता दें कि सीजन की शुरुआत से ही गेल फिट नहीं है, इसलिए उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला हैं।

15 अक्टूबर यानी आज यंग कप्तान केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब और विराट की सेना आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) का मैच है। यूएई के शारजाह में होने वाले इस मैच में जमकर चौके-छक्कों लगेंगे, क्योंकि ये एक ऐसा मैदान जहां की बाउंड्री बेहद छोटी है।

हाल ही में हॉस्पिटल से लौटने के बाद क्रिस गेल ने दो दिन पहले खुद ऐलान किया है कि वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मैच खेलेंगे। बता दें कि फूड पॉइजनिंग के चलते वो अस्पातल में भर्ती थी।

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर आज गेल का बल्ला चला तो रनों की बारिश नहीं बल्कि तूफान आएगा। इस समय पंजाब को भी जीत की सख्त जरुरत है। क्योंकि प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए जीत बहुत जरूरी है।

बता दें कि मौजूदा सीजन में गेल को एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला है। शुरुआती मैचों में वो टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं थे। लेकिन बाद में जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वो बीमार हो गए। लेकिन आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में वह नजर आ सकते है।

क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रुप में जाने जाते हैं। वह पिछले 12 सालों से आईपीएल का हिस्सा है और वो आईपीएल के सिक्सर किंग कहे जाते हैं। गेल आईपीएल में पहले कोलकाला नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते थे, उसके बाद उन्हें साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। उसके बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब में 2018 से खेल रहे हैं।

क्रिस गेल ने अबतक आईपीएल में कुल 4484 रन बनाए हैं। इसमें 326 छक्के भी शामिल है। उन्होंने साल 2013 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो आज तक नहीं तोड़ा जा सका है। उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एक मैच में 13 चौके और 17 छक्के की मदद से 175* रन की पारी खेली थी।

क्रिस गेल ने सबसे तेज सिर्फ 30 गेंदों में शतक भी बनाया। उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया। गेल से पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। उन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़ा था।

प्लेइंग इलेवन में गेल के आने पर टीम में बड़े बदलाव हो सकते है। गेल मैच में ओपनिंग करेंगे। ऐसे में राहुल या फिर मंयक अग्रवाल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा एक विदेशी खिलाड़ी को भी टीम से बाहर करना होगा। ऐसे में मुजीब उर रहमान या फिर ग्लेन मैक्सवेल में से किसी को एक प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा।
Today's Poll
एक अभिभावक के तौर पर आप अपने बच्चों के लिए कौन सी क्लास का ऑनलाइन एजुकेशनल कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं?