- Home
- Sports
- Cricket
- भर-मांग सिंदूर और हाथों में चूड़ा, अनुष्का ने ऐसे मनाया था पिछला करवाचौथ, देखते ही रह गए थे पतिदेव
भर-मांग सिंदूर और हाथों में चूड़ा, अनुष्का ने ऐसे मनाया था पिछला करवाचौथ, देखते ही रह गए थे पतिदेव
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IP2020) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। 4 टीमें प्ले ऑफ के लिए आ गई है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी चौथे नंबर पर है। 4 साल बाद कोहली की टीम क्वाटर फाइनल में पहुंची है। उनकी पत्नी भी इस समय उनके साथ दुबई में है और अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। इस बीच अनुष्का (Anushka Sharma) की पिछले साल के करवा चौथ की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पिछले साल लाल साड़ी में जहां अनुष्का चांद सी चमक रही थीं वहीं विराट भी ब्लैक शेरवानी में शानदार लग रहे थे। इस बार उनका प्रेग्रेंसी का सातवां महीना चल रहा है, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि वो इस साल व्रत करेंगी या नहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
करवा चौथ (karva chauth) का व्रत हर सुहागन महिलाओं के लिए सबसे खास त्योहार माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो सुहागन करवा चौथ का निर्जला व्रत करती हैं उनके पति की लंबी उम्र होती है।
कई स्टार भी करवा चौथ बड़े धूमधाम से मनाते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का करवा चौथ काफी फेमस होता है। वह क्या पहनती हैं, कैसे व्रत करती हैं लोगों को उनके बारे में जानने की बहुत उत्सुकता होती है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्र्रेस अनुष्का शर्मा भी हर साल बड़े ही धूमधाम से करवा चौथ का मनाते हैं।
पिछले साल विराट और अनुष्का शर्मा की करवा चौथ की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। लाल साड़ी पहने, हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर भरे जहां अनुष्का चांद सी चमक रही थीं वहीं विराट भी ब्लैक ड्रेस में शानदार लग रहे थे।
करवा चौथ के दिन सिर्फ अनुष्का ने ही नहीं बल्कि विराट ने भी उनके लिए व्रत किया था। कोहली ने अनुष्का के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'जो साथ में व्रत रखते हैं, वे हंसते हैं।' अनुष्का ने भी कोहली के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा जीवनसाथी और इस दिन के लिए मेरा व्रत का साथी।'
दोनों की शादी को 3 साल होने वाले है। अनुष्का हर साल अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है, लेकिन इस बार वह प्रेग्रेंसी के 7वें महीने में है, ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें सावधानी के साथ ये व्रत करने की सलह दी है।
प्रेग्रेंसी में पूरे दिन भूखे रहकर व्रत नहीं करना चाहिए। यह आपके होने वाले बच्चे के लिए ठीक नहीं होता है इसलिए थोड़े फल और सूखे मेवे खा लेने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है।
कई गर्भवती महिलाएं इस दिन व्रत करती हैं। लेकिन प्रेग्रेंसी के दौरान सेहत को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है। गर्भवती महिलाएं व्रत तो कर सकती हैं लेकिन कुछ सावधानियों के साथ।
अनुष्का की तरह अगर आप भी प्रेग्रेंट है, तो करवा चौथ के दिन सुबह सरगी के बाद दिनभर आराम करें और शाम को पूजा के समय उठ जाएं। इस तरह से शरीर में थकान भी नहीं रहेगी और दिन भी आसानी से बीत जाएगा।