- Home
- Sports
- Cricket
- आईपीएल में कोहली और रैना के ग्रुप में शामिल हुए रोहित शर्मा, बेटी ने भी कुछ यूं किया पापा की सक्सेस को एंजॉय
आईपीएल में कोहली और रैना के ग्रुप में शामिल हुए रोहित शर्मा, बेटी ने भी कुछ यूं किया पापा की सक्सेस को एंजॉय
- FB
- TW
- Linkdin
किग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ मैच काफी मजेदार था। मुंबई ने इस बार पहले वाली गलती नहीं की और शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को 48 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच और भी ज्यादा खास था, क्योंकि इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 5000 रन पूरे कर लिए हैं।
रोहित ने अपने 192वें मैच में यह करिश्मा किया।अब उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 38 अर्द्धशतकों की मदद से 5068 रन हो चुके हैं।
रोहित शर्मा की इस सक्सेस को उनकी बेटी समायरा भी सेलिब्रेट करती नजर आई। मैच के वक्त वो मुंबई इंडियंस के झंडा लेकर चीयर कर रही थी। इस तस्वीर में उनकी पत्नी रितिका भी नजर आ रही हैं।
इसके साथ ही रोहित 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 180 मैचों में 5430 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) 193 मैचों में 5386 रन बना चुके हैं। हालांकि इस बार निजी कारणों के चलते वो आईपीएल नहीं खेल रहे हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं। इस बार भी एमआई की शुरुआत काफी अच्छी है।