- Home
- Sports
- Cricket
- भाभीजी की इस फोटो को देखते ही भड़क उठे लोग, मुंह की जगह हाथ में मास्क पकड़ मैच देखने पहुंची चहल की मंगेतर
भाभीजी की इस फोटो को देखते ही भड़क उठे लोग, मुंह की जगह हाथ में मास्क पकड़ मैच देखने पहुंची चहल की मंगेतर
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 की शुरुआत भले ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खराब रही लेकिन अब टीम ने वापसी कर ली है। एक के बाद एक मैच हारने के बाद बेंगलुरु ने पिछले दो मैचेस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
युजवेंद्र चहल सगाई के बाद सीधे आईपीएल के लिए दुबई आ गए थे। बीते हफ्ते ही उनकी मंगेतर धनश्री भी दुबई पहुंची। हालांकि क्वारेंटाइन रूल्स के कारण वो चहल से मिल नहीं पाई थी।
17 अक्टूबर को हुए मैच में धनश्री अपने मंगेतर की हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम पहुंची। इस मैच में चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच के हर मोमेंट में धनश्री टीम का मनोबल बढ़ाती दिखी।
मैच के दौरान धनश्री खुले बालों में नजर आई। दुबई की गर्मी में लंबे बालों के बीच वो मुस्कुराते हुए टीम को सपोर्ट कर रही थी। अपनी मुस्कान के साथ धनश्री ने लोगों का ध्यान खींचा।
धनश्री सफ़ेद डेनिम शर्ट और आंखों में लाइनर लगाकर अपने मंगेतर को देखने पहुंची। हालांकि, सादगी में भी बेहद खूबसूरत दिख रही धनश्री की एक चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा।
मैच के दौरान धनश्री के हाथों में मास्क था। उसने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था। कई लोगों की नजर इस चीज पर पड़ी, जिसके बाद कोविड के दौरान इस लापरवाही को लेकर भी लोगों ने कमेंट किये।
हालांकि, कई लोगों ने आरसीबी की जीत के लिए भाभीजी के गुड लक को भी जिम्मेदार ठहराया। सोशल मीडिया पर इस कपल को शुभकामनाएं देने के कई कमेंट्स आए।
आपको बता दें कि धनश्री के दुबई आने के बाद ये आरसीबी का दूसरा मैच था। इससे पहले वाले मैच में क्वारेंटाइन रहने के कारण धनश्री स्टेडियम नहीं जा पाई थी। उन्होंने होटल रूम से ही टीवी पर मैच देखा था।