- Home
- Sports
- Cricket
- 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलता देख एकेडमी में भर्ती करवा आए पिता, आज वहीं लड़का है सिक्सर किंग राहुल तेवतिया
4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलता देख एकेडमी में भर्ती करवा आए पिता, आज वहीं लड़का है सिक्सर किंग राहुल तेवतिया
- FB
- TW
- Linkdin
हरियाणा के लेग स्पिनर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को पहले कुछ आईपीएल सीजन में अच्छे प्राइस तो छोड़िए, खेलने के अच्छे मौके भी नहीं मिले।
लेकिन राहुल को जब भी मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बदौलत उन्हें IPL Auction में बड़ी कीमत मिला।
इसलिए कहा जाता है कि ठीक समय के साथ की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है, बल्कि वो सदा सबसे ज्यादा रिटर्न देती है। आज हर दूसरे शख्स की जुबान पर राहुल का नाम हैं और ये के एल. राहुल नहीं हैं बल्कि तेवतिया हैं जो भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की तरह लगातार छक्के जड़ सकते हैं।
राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई 1993 को फ़रीदाबाद, हरियाणा में हुआ था। उनके पिता कृष्णपाल तेवतिया पेशे से वकील है। उनके अनुसार उनका बेटे मात्र चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलना लगा था।
राहुल गांव में गली क्रिकेट खेला करते थे लेकिन किसी को नहीं लगता था कि एक दिन वो भारतीय क्रिकेट टीम में अुमी जगह बना लेंगे। दोस्तों के साथ गलियों में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आज भारत का राइजिंग स्टार बन गया है।
बेटे की खेल में दिलचस्पी देख उनके पिता ने उन्हें बल्लभगढ़ स्थित एक क्रिकेट अकादमी में भर्ती करा दिया। जहां उन्होंने क्रिकेट के बारीकियों को सीखा। इसके बाद वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव की अकैडमी में आ गए। जिससे उनके खेल में बहुत निखार आया और जल्दी ही हरियाणा रणजी टीम में एक लेग स्पिनर के रूप में जगह मिली।
6 दिसम्बर 2013 को हरियाणा के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ फ़र्स्ट क्लास में डेब्यू किया। फिर 25 फरवरी 2017 को ओडिश के खिलाफ दिल्ली में लिस्ट ए के लिए डेब्यू किया।
पहली बार राजस्थान ने उन्हें खरीदा था, जिसके लिए खेलते हुए 5 मई 2014 को केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था।
पिछले साल यानि 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 25 लाख में खरीदा था, लेकिन खेलने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्हे 11 मैचों के बाद केकेआर के विरुद्ध खेलने को मौका मिला, जिसमें उन्होंने अच्छी बॉलिंग करते हुए गौतम गंभीर और रॉबिन उत्थपा जैसे बड़े बैट्समेन को आउट कर तीन विकेट लिए थे।
पर उन्होंने आईपीएल नीलामी से ठीक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में कुल 13 विकेट हासिल किए थे, जबकि टी-20 मुकाबलों में हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला रहता था। इसलिए उन्हें अच्छे कीमत मिले, दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा, जबकि उनकी बेस प्राइस मात्र 20 लाख था।
राहुल के एक ओवर में पांच छक्के सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। युवी के बाद ऐसा नजारा कम ही देखने को मिला है। राहुल तेवतिया ट्विटर और गूगल पर ट्रेंड पर चल रहे हैं।