- Home
- Sports
- Cricket
- इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया तांडव, एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के, सहवाग बोले- माता आ गईं थीं
इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचाया तांडव, एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के, सहवाग बोले- माता आ गईं थीं
- FB
- TW
- Linkdin
तेवतिया स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे। हर ओवर में जीत के लिए करीब 12 रन चाहिए थे। तेवतिया ने शुरुआत काफी धीमी की। उन्होंने 19 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाए। इससे दबाव संजू सैमसन पर बढ़ रहा था।
आखिरी 3 ओवर में 51 रन की जरूरत थी। तेवतिया ने अपना खेल बदला। उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। अब दो ओवर में सिर्फ 21 रन की जरूरत रह गई।
तेवतिया ने 19वें ओवर में भी छक्का जड़ा। इस तरह से तेवतिया ने आखिरी 12 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। तेवतिया ने 31 गेंद पर 53 रन बनाए। तेवतिया की इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
यहां तक की भारत के ओपनर बल्लेबाज रहे सहवाग ने भी इस पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, तेवतिया में माता आ गई थीं। उन्होंने कहा, क्रिकेट और जीवन में कितनी समानता हैं, दोनों मिनटों में बदल जाता है।
आईसीसी ने भी तेवतिया की तारीफ की है। आईसीसी ने ट्वीट कर कहा, शारजाह में छक्कों की बरसात। राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर ने एक अविश्वसनीय जीत हासिल करने में मदद की।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी राजस्थान के बल्लेबाजों की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा, इतने बड़े चेज के दौरान राजस्थान के बल्लेबाज स्मिथ, संजू और तेवतिया की शानदार बैटिंग। वे शांत रहकर सुंदरता के साथ इसे गति देते रहे। आश्चर्यचकित हूं कि कैसे पंजाब के गेंदबाज यॉर्कर का इस्तेमाल नहीं कर सके और ना ही मुरुगन अश्विन का इस्तेमाल किया।
तेवतिया की पारी के लिए इस तरह के मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।
तेवतिया की पारी के लिए इस तरह के मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।