- Home
- Sports
- Cricket
- इस कारण से स्टेडियम से बाहर निकाल दिए गए थे शाहरुख खान, 1 गलती से हो गई थी सुपरस्टार की थू-थू
इस कारण से स्टेडियम से बाहर निकाल दिए गए थे शाहरुख खान, 1 गलती से हो गई थी सुपरस्टार की थू-थू
- FB
- TW
- Linkdin
16 मई 2012 को किंग खान की टीम केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच चल रहा था। इस दौरान टीम के ओनर शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया कि उन्हें गार्ड्स ने स्टेडियम से बाहर जाने के लिए तक कह दिया।
दरअसल, उस रात नशे की हालत में शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। जब इस दौरान उनसे गार्ड ने कुछ पूछा तो, उन्होंने मुम्बई क्रिकेट संघ (MCA) के अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर दी।
मुंबई पुलिस ने बताया था कि शाहरुख नशे में थे। उनके मुंह से शराब की बू आ रही थी। वह नशे की हालत में एमसीए और बीसीसीआई अधिकारियों को धमकी दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को अपशब्द भी कहे थे।
इस मैच में कोलकाता की टीम ने मुंबई को हरा दिया था और शाहरुख खान अपने साथियों के साथ मैदान पर जश्न मनाना चाहते थे। लेकिन जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो शाहरुख का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने एमसीए और बीसीसीआई अधिकारियों को गालियां तक दे दी थी।
मामले को बढ़ता देख मुंबई के एएसपी इकबाल शेख ने मामले को शांत करने की कोशिश की और शाहरुख खान को स्टेडियम से बाहर लेकर गए।
कुछ समय बाद ये मामला शांत हो गया था, लेकिन इस वजह से किंग खान की कई जगह थू-थू हुई थी और उनपर वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के बारे में कहा जा रहा था। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और शाहरुख अपनी टीम को चीयर करने उसके बाद भी कई बार स्टेडियम पहुंचे।
इस बार आईपीएल के 13 वें सीजन में उनकी टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए कोशिश कर रही है। रविवार को हुए केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कोलकाता की टीम ने 60 रन से शानदार जीत दर्ज की।