IPL छोड़ यहां पहुंचे सुरेश रैना, परिवार वालों को खोने के बाद पूरी की ये चाहत
- FB
- TW
- Linkdin
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों जम्मू-कश्मीर (J&K)में हैं। यहां वह कई सारे सोशल इवेंट में भी नजर आए।
बता दें कि रैना जम्मू-कश्मीर में क्रिकेटर बनने की चाह रखने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए एक क्रिकेट एकेडमी खोलेंगे। इसके लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह से मुलाकात की थी।
इसी बीच वह मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शुक्रवार रात उधमपुर से कटरा पहुंचे। कटरा में कुछ देर रुकने के बाद वह मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहते भी सुरेश रैना कई बार मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटरा आ चुके हैं। रैना यहां मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती में भी शामिल हुए।
मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचने की तस्वीरें सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। उन्होंने इसपर कैप्शन दिया कि, मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों मे जगह पाने की। जय माता दी।
इस बार सुरेश रैना आईपीएल में सीएसके (CSK) टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे टीम के साथ दुबई गए तो थे, पर उस दौरान उनके पठानकोट वाले घर पर हमला हुआ था। इस घटना में उनके उनके चाचा और उनके बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद वह इंडिया वापस आ गए थे।