- Home
- Sports
- Cricket
- तो क्या दुनिया में आ गया है नन्हा कोहली! इंटरनेट पर वायरल हुई विराट की इस तस्वीर से मची सनसनी
तो क्या दुनिया में आ गया है नन्हा कोहली! इंटरनेट पर वायरल हुई विराट की इस तस्वीर से मची सनसनी
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 इस साल दुबई में चल रहे हैं। इस साल भी इस सीरीज का एक्साइटमेंट वैसा ही है जैसा हर साल होता है। कोरोना की वजह से पहले इस साल के आईपीएल पर ग्रहण के बादल मंडरा रहे थे लेकिन फिर इसका आयोजन दुबई में करवाया गया। हर साल की तरह लोगों का इंट्रेस्ट क्रिकेटर्स की निजी जिंदगी में इस साल भी उतना ही है। ये आईपीएल विराट कोहली के लिए भी काफी स्पेशल है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सीरीज से पहले ही अपने होने वाले बच्चे की घोषणा कर दी। जनवरी में ये कपल बेबी एक्सपेक्ट कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें विराट के गोद में एक बच्चा नजर आ रहा है। लोगों ने इस तस्वीर को देख बातें शुरू कर दी कि विराट पिता बन चुके हैं। इसके बाद सनसनी फ़ैल गई। लेकिन हम आपको बताते हैं इस तस्वीर की असलियत...
| Published : Oct 28 2020, 04:03 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें विराट की गोद में एक बच्चा नजर आ रहा है। लोग इसे नन्हे विराट की तस्वीर बताई। लेकिन आपको बता दें कि ये असलियत नहीं है।
)
विराट और अनुष्का ने अपने बच्चे के आने की डेट जनवरी बताई है। प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के दौरान ही दोनों ने लिखा था कि जनवरी में दोनों दो से तीन होने वाले हैं। इसके बाद से उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई।
)
साथ ही शुरू हुए अफवाहों के दौर। कपल की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके बच्चे के नाम से भी कई पेजेस बन गए। इसमें कपल की कई एडिटेड तस्वीरें शेयर होने लगी।
)
लोगों ने अनुष्का और विराट की साथ की कई तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें किसी में अनुष्का का बेबी बंप दिखाया गया तो कहीं किसी और के चेहरे पर कपल की फेस को फोटोशॉप कर दी गई।
)
इसी एडिटिंग का नतीजा है ये तस्वीर। इसमें विराट और इस बच्चे की तस्वीर को एडिट किया गया है। ये असली फोटो नहीं है। ना ही विराट ने किसी बच्चे को इस तरह गोद में लेकर कोई तस्वीर खिंचवाई है।
)
सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने ऐसी और कई तस्वीरें एडिट कर शेयर की है। इसमें अलग-अलग बच्चों के साथ विराट अनुष्का की फोटोज देखी जा सकती है। लेकिन ये तस्वीरें ओरिजनल नहीं है। ये सभी एडिटेड है।
)
अब इस तस्वीर को ही देख लीजिये। अनुष्का ने किसी बच्चे के साथ ऐसी तस्वीर नहीं खिंचवाई है। ये पूरी तरह एडिटेड फोटो है।
)
वहीं ये फोटो भी जबरदस्त एडिटिंग का नतीजा है। सोशल मीडिया ऐसी तस्वीरों से भरे हुए हैं। हालांकि, ये तस्वीरें क्यूट हैं लेकिन लोगों को ये कन्फ्यूज कर रहे हैं।
)
एडिटिंग का ये नमूना देखकर तो आपकी हंसी ही छूट जाएगी। इसमें विराट के कंधे पर ही उनके बच्चे को बिठा दिया गया है। लोग इन्हें एन्जॉय कर रहे हैं।