- Home
- Sports
- Cricket
- IPL के बीच इस कारण रात भर सो नहीं पा रहे कोहली, 1 बात को सोच-सोचकर उड़ गई है रातों की नींद
IPL के बीच इस कारण रात भर सो नहीं पा रहे कोहली, 1 बात को सोच-सोचकर उड़ गई है रातों की नींद
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले ही कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि 2021 में वो दो से तीन हो जाएंगे। इसके बाद से ही कपल की चर्चा काफी बढ़ गई।
घोषणा के बाद दुबई में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। जिसके बाद अनुष्का भी दुबई ही आ गई। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान वो कोहली से दूर नहीं रहना चाहती थी। हाल ही में अनुष्का ने मैदान पहुंचकर मैच में कोहली को चीयर किया था।
अब कोहली और मैरी कॉम के बीच इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत से विराट का डर सामने आया है। दरअसल, पति से पिता बनने जा रहे कोहली को डर है कि वो खेल और जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठा पाएंगे या नहीं। इसे लेकर उन्होंने मैरी कॉम से सुझाव मांगा।
इसपर मैरी कॉम ने लिखा कि पति के साथ के बिना ये कर पाना मुश्किल था। उन्होंने काफी सपोर्ट किया जिस वजह से वो खेल और परिवार के साथ तालमेल बिठा पाई। बच्चों ने भी इसमें काफी मदद की।
कोहली ने 37 साल की इस वर्ल्ड चैंपियन से पूछा कि मां होने के बाद अपने बच्चों को छोड़कर कैसे चैम्पियनशिप में भाग लिया? संतुलन कैसे बनाया? हर सवाल का उनका जवाब परिवार का स्पोर्ट ही रहा।
कोहली ने इस बातचीत के बाद कहा कि मैरी कॉम ने जो बात कही है वो हर माता-पिता फॉलो कर सकते हैं। उन्होंने खेल के साथ जिस तरह से परिवार को संभाला है वो तारीफ के काबिल है। वो खुद भी उनकी ही तरह वर्क और रेस्पोंसिब्लिटी मैनेज करने की कोशिश करैंगे।
कोहली ने अपने और अनुष्का शर्मा द्वारा इसी सपोर्ट को बनाकर आगे बढ़ने की बात लिखी। साथ ही मैरी कॉम को बहुत बड़ी प्रेरणा बताया।