- Home
- Sports
- Cricket
- मंगेतर संग चहल की इस रोमांटिक तस्वीर को देख भड़क उठे लोग, लिखा- भाभी को छोड़ो, मैच पर ध्यान दो
मंगेतर संग चहल की इस रोमांटिक तस्वीर को देख भड़क उठे लोग, लिखा- भाभी को छोड़ो, मैच पर ध्यान दो
- FB
- TW
- Linkdin
अपनी सगाई के कुछ समय बाद ही चहल दुबई में आईपीएल खेलने पहुंच गए थे। कोरोना की वजह से इस बार कई क्रिकेटर्स अपनी फैमिली से दूर ही टूर्नामेंट खेलेंगे। इसमें युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर की याद में कई पोस्ट करते रहते हैं। इससे पहले लोग उनकी फोटोज को काफी पसंद कर रहे थे लेकिन अब शायद लोगों में गुस्सा भर गया है।
हाल ही में चहल ने इंस्टा पर अपनी और धनश्री की एक तस्वीर शेयर की। इसमें दोनों स्टेडियम और चहल के स्टैच्यू से कम्पलीट केक के साथ दिखाई दे रहे हैं। चहल ने इसके कैप्शन में हार्ट इमोजी दिया है।
वहीँ इस फोटो पर उनकी मंगेतर ने भी तुरंत कमेंट किया। अपलोड होने के आधे ही घंटे के अंदर धनश्री ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा- माई फेवरिट पिक्चर।
हालांकि, लोगों ने इस तस्वीर पर काफी भड़ास निकाली। कुछ लोगों ने लिखा कि आप भाभी को छोड़ो, मैच पर ध्यान दो। वहीँ एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि हम ये सब कर लेंग तुम मैच खेलो।
वहीं कुछ यूजर्स को केक में बना स्टैच्यू चहल की जगह विराट कोहली जैसा नजर आया। इसे लेकर भी लोगों ने इस तस्वीर को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने तो चहल को धमकी दे डाली कि अगला मैच हारे तब बताते हैं।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट लेने वाले चहल उस मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे। लेकिन इसके बाद उनका परफॉर्मन्स कुछ ख़ास नहीं रहा।
आईपीएल 2020 में अब तक के 5 मैचों में चहल ने 8 विकेट लिए हैं और 1 रन बनाया है। इस परफॉर्मन्स की वजह से अब वो फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
5 मैचों में तीन जीतकर और दो हारकर अभी आरसीबी अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है। वहीं 6 मैचों में 4 जीतकर मुंबई इंडियंस अभी टॉप पर चल रही है।