हेमंत सोरेन ने ली झारखंड CM पद की शपथ, पत्नी करती हैं ये काम, कुछ ऐसा है परिवार
| Published : Dec 23 2019, 12:17 PM IST / Updated: Dec 29 2019, 03:39 PM IST
हेमंत सोरेन ने ली झारखंड CM पद की शपथ, पत्नी करती हैं ये काम, कुछ ऐसा है परिवार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
साल 2013 में हेमंत के मुख्यमंत्री पद की शपथ के दौरान पूरा सोरेन परिवार मौजूद रहा जिनमें माता-पिता शिबू और रूपी सोरेन, भाई बसंत, भाभी हेमलता और छोटी बहन अंजलि भी साक्षी बने थे। हेमंत ने कल्पना सोरेन से शादी की है जिनसे उनके दो बेटे निखिल और अंश हैं। सीएम हेमंत सोरेन जितने सुर्खियों में रहते हैं उनकी पत्नी भी उतनी ही चर्चा में छाई रहती हैं।
28
दरअसल कल्पना सोरेन एक निजी स्कूल की संचालक हैं। वह समाजसेवी कार्यों में वयस्त रहती हैं। एक वक्त ऐसा भी आया जब कल्पना सोरेन रातों-रात सुर्खियों में छा गईं। वजह थी जमीनी विवाद। दरअसल उनपर आरोप था कि, साल 2009 में हरमू में कल्पना सोरेन के नाम से 48 डिसमिल आदिवासी जमीन (सोहराय भवन वाली जमीन) खरीदी गयी थी।
38
इसमें गलत सूचना दी गयी थी कि कल्पना सोरेन अरगोड़ा थाना क्षेत्र की निवासी हैं, वर्ष 2009 में उस इलाके में जमीन की दर कम से कम 20 लाख रुपये प्रति डिसमिल थी, लेकिन जमीन के एवज में संबंधित आदिवासी परिवार को केवल नौ लाख रुपये ही दिये गये।
48
इतना ही नहीं, वर्ष 2009 में खरीदी गयी भूमि का सरकारी मूल्य करीब 80 लाख रुपये था। साल 2009 में ये जमीनी विवाद काफी सुर्खियों में रहा और हेमंत सोरेन की पत्नी पर आदिवासियों की जमीन औने-पौने दाम में खरीदने के आरोप लगे थे।
58
हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन संपत्ति के मामले में भी पति से आगे हैं। वह 5 बैंक अकाउंट रखती हैं और उनके नाम से पांच करोड़ 81 लाख 85 हजार 235 रुपए की संपत्ति है। कल्पना ने 18 लाख 23 हजार 250 रुपए का आयकर जमा किया है।
68
हेमंत की पत्नी के पांच बैंक अकाउंट में 17 लाख 82 हजार 945 रुपए जमा हैं। 2019 में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक, हेमंत के पास ज्वैलरी के नाम पर कुछ नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास 24 लाख 85 हजार रुपए की गोल्ड और 9 लाख 55 हजार रुपए की चांदी की ज्वैलरी है।
78
इसके अलावा पति के साथ चुनावी प्रचार-प्रसार में चर्चा में रहती हैं। वह हर रैली और सभाओं में भी नजर आती हैं।
88
हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री की पद के शपथ के दौरान बेटे को गोद में लिए कल्पना सोरेन पति की तस्वीरें खींच रही थी तब मीडिया में उनकी ये फोटो बहुत वायरल हुई थी।