- Home
- States
- Jharkhand
- मौत बनकर दौड़ी कार..4 की जान लेने के बाद यूं उड़े परखच्चे.. उग्र भीड़ से बचने पुलिस की बस में घुसा ड्राइवर
मौत बनकर दौड़ी कार..4 की जान लेने के बाद यूं उड़े परखच्चे.. उग्र भीड़ से बचने पुलिस की बस में घुसा ड्राइवर
| Published : Mar 06 2020, 11:51 AM IST
मौत बनकर दौड़ी कार..4 की जान लेने के बाद यूं उड़े परखच्चे.. उग्र भीड़ से बचने पुलिस की बस में घुसा ड्राइवर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
हादसे की भयाहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सूरजमनी महतो, उसकी सास फूलमती महतो, सूरजमनी की बहन झाबरी और चांदमनी के बेटे रवि ने घटनास्थल पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। रवि घर का इकलौता बेटा था। वो 7वीं का स्टूडेंट था।
27
हादसे की जानकारी लगने पर चांडिल एसडीओ डॉ. विनय कुमार मिश्र, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो, बीडीओ प्रवेश कुमार साव, सीओ प्रभात भूषण तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी।
37
एक्सीडेंट के बाद गांववालों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। उग्र भीड़ कार ड्राइवर को मार डालना चाहती थी। वो जान बचानक वहां से गुजर रही जवानों की बस में जाकर छुप गया। पब्लिक ने बस में भी तोड़फोड़ की।
47
आक्रोशित लोगों को पुलिस अफसरों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। लोग ड्राइवर को मारने पर उतारू थे। यह देखकर कुछ जवानों ने भीड़ पर बंदूक तान ली, ताकि उन्हें रोका जा सके।
57
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार में तीन अन्य लोग भी बैठे थे। हालांकि वे मौका देखकर वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले। लेकिन ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया था। कार किसी कंपनी में अटैच्ड है।
67
एक्सीडेंट के बाद सड़क पर 2 किमी लंबा जाम लग गया। गांववाले लाठी-डंडे लेकर वहां हंगामा कर रहे थे। कफी देर तक पुलिस और प्रशासन के अफसर लोगों को समझाते रहे, तब कहीं जाम खुल सका।
77
बताते हैं कि मृतक रवि अपनी साइकिल पर मौसी और उसकी सास का बैग लेकर आया था। भीड़ ने कार को चारों तरफ से घेर लिया था, ताकि ड्राइवर भाग नहीं सके।