- Home
- States
- Jharkhand
- ड्यूटी से आने के बाद इस लेडी IAS ने हेयरकट में आजमाया हाथ, पति को दिया स्टाइलिश लुक...
ड्यूटी से आने के बाद इस लेडी IAS ने हेयरकट में आजमाया हाथ, पति को दिया स्टाइलिश लुक...
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएस राजेश्वरी बी ने इन फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसको लोग काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-सही ऐसे में सैलून बंद हैं, सही है घर में ही यह काम कर लिया जाए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-हमको पता नहीं था कि आपके अंदर प्रशासनिक कौशल के अलावा यह गुण भी है, जो अब सामने आ रहा है।
तस्वीरों शेयर करते हुए डीएम ने लिखा-मैंने इसके लिए भी वक्त निकाल ही लिया। मुझको लगता है मैंने सबसे अच्छा काम किया है। जबकि इन्होंने (पति) बच्चे के बाल को गड़बड़ कर दिए। बता दें कि डीएम ने इन फोटोज को शुक्रवार शाम ट्विट किया था। शनिवार शाम तक उनके इस ट्वीट को 1200 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही 60 बार से अधिक बार रिट्टवीट किया गया है।
बता दें कि डीसी राजेश्वरी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने परिवार और बच्चों के लि समय निकाल लेती हैं। यह तस्वीरें इस बात की गवाह हैं। उनके पति पति सूरज भगत एक बिजनेसमैन हैं और दो बच्चे है।
आईपीएस राजेश्वरी बी 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2019 में झारखंड के दुमका के उपायुक्त का पद संभाला था। वह रामगढ़ और गढ़वा जिले में भी डीसी भी रह चुकी हैं। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिला में ट्रेनिंग के दौरान अपना काम संभाला था।
राजेश्वरी बी झारखंड शिक्षा परियोजना में राज्य परियोजना निदेशक पद पर रह चुकी हैं
अपने बेटे के साथ झारखंड की आईपीएस और दुमका जिले की डीएम राजेश्वरी बी।
अपने परिवार के साथ आईपीएस राजेश्वरी बी।
अपन पति और बेटे के साथ आईपीएस राजेश्वरी बी।