सुबह 5 बजे...न जाने किस धुन में सवार होकर जा रहे थे कि सामने नहीं दिखा यह खंभा
| Published : Mar 20 2020, 10:24 AM IST
सुबह 5 बजे...न जाने किस धुन में सवार होकर जा रहे थे कि सामने नहीं दिखा यह खंभा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
माना जा रहा है कि तीनों शराब पीये हुए थे। शायद नशे के चलते वे बाइक का संतुलन नहीं संभाल पाए और रोड किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराए।
25
डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जब उन्हें हॉस्पिटल लाया गया, तब काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
35
तीनों मृतक गहरे दोस्त थे। अकसर वे एक साथ देखे जाते थे।
45
देश में ज्यादातर दुर्घटनाओं में हेल्मेट न पहने होने से मौतें होती हैं।
55
लगातार समझाइश और जागरुकता अभियान के बावजूद हेल्मेट को लेकर लोग गंभीर नहीं होते।