- Home
- States
- Jharkhand
- लॉकडाउन में बड़े काम आई यह देसी जुगाड़, ये तस्वीरें आपके दिमाग की भी बत्ती जला देंगी
लॉकडाउन में बड़े काम आई यह देसी जुगाड़, ये तस्वीरें आपके दिमाग की भी बत्ती जला देंगी
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर बिहार के कैमूर के रहने वाले मिथलेश, उनकी पत्नी और दो भाइयों की है। ये लोग विशाखापट्टनम में आइसक्रीम बेचते थे। लॉकडाउन में घर वापसी के लिए कोई साधन नहीं दिखा, तो उन्होंने आइसक्रीम के ठेले में काम आने वाली मोपेड को परिवार गाड़ी बना दिया। इसमें अतिरिक्त स्टैंड लगाकर चार लोगों के बैठने का इंतजाम कर दिया। इस तरह वो आसानी से अपने घर पहुंच गए। आगे पढ़ें बालाघाट में मिले ऐसे ही मजदूर की कहानी..
यह तस्वीर मप्र के बालाघाट में सामने आई थी। यह मजदूर परिवार हैदराबाद से 800 किमी का सफर करके जब मप्र के बालाघाट अपने गांव पहुंचा, तो रास्ते में उसे देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए। मासूम बेटी को पैदल न चलन पड़े और सामान न ढोना पड़े, इसलिए मजदूर ने यह जुगाड़ की गाड़ी बनाई। मजबूर पिता ने दिमाग दौड़ाया और बाल बियरिंग के जरिये लकड़ी की एक गाड़ी बना ली। उस पर बच्ची बैठाया..सामान को रखा और चल पड़ा। आगे पढ़ें इसी कहानी के बारे में...
रामू नामक यह शख्स हैदराबाद में मजदूरी करता था। काम-धंधा बंद होने से जब खाने के लाले पड़े, तो वो अपनी गर्भवती पत्नी और 2 साल की बेटी को लेकर घर से निकल पड़ा। लेकिन उसने जुगाड़ की गाड़ी बनाकर अपने सफर को कुछ सरल बना दिया था। आगे पढ़ें इसी कहानी के बारे में..
रामू के मुताबिक, 800 किमी का सफर सामान और बच्ची को उठाकर पूरा करना आसान नहीं था। गर्भवती पत्नी भी सामान कब तक उठा पाती? इसके बाद रामू ने बांस-बल्लियों और बाल बियरिंग की मदद से एक गाड़ी बनाई। आगे पढ़ें इसी कहानी के बारे में..
रामू ने गाड़ी पर सामान रखा और उस पर बच्ची को बैठा दिया। इसके बाद दम्पती सफर पर निकल पड़े।
इस दम्पती को हैदराबाद से बालाघाट तक पहुंचने में करीब 17 दिन लगे। बालाघाट बॉर्डर पर जब पुलिसवालों ने इस दम्पती को देखा, तो बच्ची के लिए बिस्किट और उनके लिए चप्पलों का इंतजाम किया। आगे पढ़ें इसी कहानी के बारे में..
लांजी के एसडीओपी नितेश भार्गव ने कहा कि बालाघाट पहुंचने के बाद पुलिस ने एक निजी गाड़ी का इंतजाम किया और दम्पती को उनके गांव तक पहुंचवाया। आगे पढ़ें दो पिताओं की देसी जुगाड़ के बारे में..
पहली तस्वीर यूपी के गोरखपुर के रहने वाले मजदूर की है। उसने ट्रेन में सीट बुक कराई। लेकिन जब निराशा हाथ लगी, तो बच्चों को पालकी में बैठाकर निकल पड़ा। उसका घर 1000 किमी दूर था। दूसरी तस्वीर आंध्र प्रदेश के कडपा जिले की है। यह मजदूर 1300 किमी दूर दूर छत्तीसगढ़ ऐसे अपने बच्चों को पालकी में बैठाकर निकला था।