- Home
- States
- Jharkhand
- नाले में पड़ी थी लाडली, स्किन को कुतर रही थीं चीटिंयां..वो बेहाल थी और मां कहीं बेफिक्र..
नाले में पड़ी थी लाडली, स्किन को कुतर रही थीं चीटिंयां..वो बेहाल थी और मां कहीं बेफिक्र..
| Published : Feb 12 2020, 11:29 AM IST / Updated: Feb 12 2020, 11:30 AM IST
नाले में पड़ी थी लाडली, स्किन को कुतर रही थीं चीटिंयां..वो बेहाल थी और मां कहीं बेफिक्र..
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
बच्ची को गोद लेने के लिए कई लोग आगे आए हैं। हालांकि अब इसका फैसला प्रशासन लेगा। सीडब्ल्यूसी की सदस्य तनुश्री सरकार ने बताया कि बच्ची का नाम सुलगना रखा गया है। बीते एक साल में रांची जिले में 29 बच्चे फेंके जाने का मामला सामने आया है। आगे पढ़ें और भी कई बच्चे यूं ही मरने के लिए फेंके गए थे
25
यह मामला उत्तराखंड के नैनीताल का है। यहां 7 नंबर क्षेत्र के नाले में कोई प्री मैच्योर बच्ची को फेंककर चला गया था। बच्ची कीचड़ में पड़ी थी। कुत्ते आसपास भौंक रहे थे।
35
यह बच्ची कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर मिली थी। कड़कड़ाती ठंड में एक युवक रानीखेत एक्सप्रेस में यह बच्ची छोड़ गया था। उसने एक यात्री को बच्ची थमाते हुए कहा कि वो अपनी सीट देखकर आता है। इतना कहकर वो वहां से गायब हो गया था।
45
यह घटना गुजरात के सूरत की है। यहां तीन बेटों के जन्म के बाद जब चौथी बार भी बेटा हुआ, तो एक कपल उसे झाड़ियों में फेंककर चला गया। वहां से गुजर रहे एक JCB ड्राइवर की नजर बच्चे पर पड़ी, तो उसने पुलिस को सूचित किया। हालांकि बाद में दम्पती पकड़ा गया।
55
यह मामला महाराष्ट्र के पुणे से जुड़ा है। यहां कोई जुड़वा बच्चे-लड़का-लड़की को पाषाण झील के पास छोड़कर भाग गया था। उन्हें जानबूझकर ऐसी जगह छोड़ा गया था, ताकि लोगों की नजर उन पर पड़ जाए।