- Home
- States
- Jharkhand
- सुशांत की मौत की खबर सुन एक युवक ने लगाई फांसी, मां से बोले मासूम बच्चे-पापा हमें छोड़कर क्यों चले गए
सुशांत की मौत की खबर सुन एक युवक ने लगाई फांसी, मां से बोले मासूम बच्चे-पापा हमें छोड़कर क्यों चले गए
- FB
- TW
- Linkdin
जैसे ही सुबह करीब चार बजे मृतक के पिता ओम नारायण उपाध्याय की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा पंखे पर बने फांसी के फंदे से लटक रहा था। वह आनन-फानन में उसको किसी तरह फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि मृतक विनय के दो मासूम बेटे हैं, जिनका पिता की मौत के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। वह मासूम अपनी मां से बार-बार यही पूछ रहे हैं कि मम्मी पापा हमको छोड़कर क्यों चले गए।
विनय के पिता ने ओम नारायण ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा उबर टैक्सी कैब सर्विस कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। लेकिन लॉकडाउन के चलते गाड़ियां चलना बंद हो गई थीं, कंपनी ने उसको नौकरी से निकला दिया था। वह अक्सर उदास रहने लगा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया।
पिता ने बताया उनका बेटा रविवार दोपहर से ही टीवी पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर देख रहा था। उन्होंने टीवी बंद किया तो वह अपने मोबाइल पर खबर देखने लगा। यहां तक कि उसने उस दिन खाना तक नहीं खाया था।
पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।