- Home
- States
- Jharkhand
- मौत का गड्ढा:एक-एक करके 6 लोगों की जिंदगी निगल गया ये टैंक, जो भी इसमें उतरा वह लौटकर जिंदा नहीं आया
मौत का गड्ढा:एक-एक करके 6 लोगों की जिंदगी निगल गया ये टैंक, जो भी इसमें उतरा वह लौटकर जिंदा नहीं आया
देवघर. झारखंड से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां शौचालय की टंकी में काम करने के दौरान देखते ही देखते 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस प्रशासन में मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव जेसीबी मशीन से निकाले। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि यह हादसा एक दूसरे के बचाने के चक्कर में हुआ।

दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना देवघर जिले में देवीपुर थाना क्षेत्र में हुई। रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए एक मजदूर घुसा। लेकिन वह अंदर जाते ही बेहोश हो गया, जब वो बाहर नहीं निकला तो उसे बचाने के लिए ठेकेदार और उसके दो लड़के भी टंकी के अंदर गए। वह भी बेहोश हो कर टंकी के अंदर ही फंस गए। इस तरह कुछ ही देर में देखते ही देखते सभी 6 लोगों की टंकी के अंदर दम घुटने से मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे देवघर उपायुक्त कमेलश्वर प्रसाद सिंह ने सभी को आनन फानन में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया गया। उपायुक्त ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात की है।
इस हादसे का शिकार शौचालय का काम करा रहे दो भाई ब्रजेश बरनवाल और मिथलेश बरनवाल भी हुए हैं, जिनकी एक साथ मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना स्थल पर कई अफसर मौके पर पुहंच चुके हैं, मामले की जांच की जा रही है, कि आखिर हादसे की असली क्या वजह है।
बता दें कि पिछले साल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मधुबन गांव में इसी तरह का बड़ा हादसा हो गया था। यहां पर शौचालय की टंकी निर्माण के दौरान जहरीली गैसे के चलते चार मजदूरों का दम घुट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।