- Home
- States
- Jharkhand
- झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11वीं क्लास में लिया एडमिशन, जो 53 साल की उम्र में शुरू करने जा रहे पढ़ाई
झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11वीं क्लास में लिया एडमिशन, जो 53 साल की उम्र में शुरू करने जा रहे पढ़ाई
- FB
- TW
- Linkdin
इस वजह से लिया फिर से पढ़ाई करने का फैसला
दरअसल, शिक्षा मंत्री ने जगरनाथ महतो ने 1995 में मैट्रिक करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। अब जब वह इसी साल जनवरी के माह में प्रदेश के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री बने तो विपक्ष के लोग उनकी एजुकेशन को लेकर अक्सर मुद्दा उठाते थे। कहते थे देखो अब दसवीं पास व्यक्ति प्रदेश का शिक्षा मंत्रालय संभाल रहा है। इसके बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि अब वह आगे की पढ़ाई करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने अपने विधानसभा के इंटर कॉलेज में लिया प्रवेश
अब जगरनाथ महतो ने शिक्षामंत्री ने विभाग का कामकाज संभालने के साथ ही पढ़ाई भी करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नवाडीह इंटर कॉलेज में प्रवेश ले लिया है। प्राचार्य दिनेश प्रसाद वर्णवाल ने खुद शिक्षा मंत्री का आर्ट्स संकाय में रजिस्ट्रेशन किया
शिक्षा मंत्री पहले भरा नामांकन फॉर्म, फिर दी फीस
जिसके लिए उन्होंने कॉलेज में जाकर नामांकन फॉर्म भरा और 1100 रुपए फीस भी जमा की। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा अब में जमकर पढ़ाई करूंगा। क्योंकि पढ़ाई करने में कोई उम्र की सीमा नहीं होती है।
लोगों के लिए मिसाल बने शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने कहा- में पढ़ाई के साथ घर में किसानी का काम भी करेंगे, ताकि मेरे काम को देखकर अन्य लोग भी प्रभावित होकर अपनी छोड़ी हुई पढ़ाई फिर से शुरू कर सकें।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह एक सामान्य स्टूडेंट की तरह शिक्षा मंत्री के नामांकन फॉर्म पर उनकी फोटो लगी हुई है।