- Home
- States
- Jharkhand
- यहां शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं के टॉपर्स को गिफ्ट में दी कार, कीमती तोहफा देख भावुक हो गए छात्र
यहां शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं के टॉपर्स को गिफ्ट में दी कार, कीमती तोहफा देख भावुक हो गए छात्र
- FB
- TW
- Linkdin
जिले के टॉपर बच्चों को मिली बाइक और साइकिल
दरअसल, यह समारोह झारखंड विधानसभा के परिसर में 23 सिंतबर को हुआ था। जहां शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक के टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर में स्टेट टॉप करने वाले अमित कुमार को कार की चाबी सौंपी। वहीं मंत्री ने जिले में पहले स्थान पर आने वाले बच्चों को बाइक और साइकिल भी इनाम में दीं।
कार की चाबी लेते हुए भावुक हो गए बच्चे
जैसे ही कार की चाबी मनीष कटियार और अमित कुमार दी तो वह बहुत खुश नजर आए। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टॉपर छात्र नेतरहाट विद्यालय के छात्र रहे हैं। इस दौरान झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो भी मौजूद थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि एक दिन तुम अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना।
टॉपर को मिलेगा पढ़ाई का सार खर्च
समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री महतो ने कहा कि मैट्रिक और इंटर स्टेट टॉपर बच्चों को कार के अलावा उनकी पढ़ाई का सारा खर्च दूंगा। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके अलावा अन्य टॉपर छात्रों को वे उनके घर जाकर आर्थिक मदद करेंगे।
ये हैं स्टेट टॉपर छात्र...
सरकार की इस लिस्ट में मैट्रिक परीक्षा में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार और इंटर की परीक्षा में प्लस-टू एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया, गिरिडीह के अमित कुमार इंटर स्टेट टॉपर बने हैं। अमित ने 500 में से 457 अंक हासिल किए हैं, इसके अलावा वह तीनों संकायों में ओवरऑल स्टेट टॉपर हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा के स्टेट टॉपर मनीष कटियार हैं, जिन्होंने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं।
जिला टॉपर छात्र को बाइक देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो।
तोहफे में मिली छात्राएं अपनी साइकिल लेकर खड़ीं छात्राएं।