- Home
- States
- Jharkhand
- एक स्कूल ऐसा: फीस जमा नहीं करने पर काट दिया शिक्षा मंत्री की नातिन का नाम, मिनिस्टर साहब पहुंचे भरने
एक स्कूल ऐसा: फीस जमा नहीं करने पर काट दिया शिक्षा मंत्री की नातिन का नाम, मिनिस्टर साहब पहुंचे भरने
- FB
- TW
- Linkdin
स्कूल पहुंचते ही मंत्री ने प्रिंसिपल को जमकर डांटा
दरअसल, यह मामला बोकारो के डीपीएस स्कूल का है। जहां पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की नातिन का नाम स्कल ने ऑनलाइन क्लासेस से काट दिया गया। जब मंत्री को इस बात का पता लगा तो वह स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल पर जमकर फटकार लगाई।
स्कूल ने शिक्षा मंत्री की बात पर भी नहीं दिया ध्यान
दो दिन पहले स्कूल प्रबंधन ने फीस के लिए बच्ची के परिजन को फोन किया था। शिक्षा मंत्री ने खुद फोन कर जल्द से जल्द फीस भरने का बोला था। लेकिन स्कूल ने मंत्री की बात पर ध्यान नहीं दिया और नातिन का नाम काट दिया। जब अगले दिन बच्ची ऑनलाइन क्लास के लिए बैठी तो उसके क्लास अटेंड करने से रोक दिया गया।
शिक्षा मंत्री ने स्कूल जाकर जमा की फीस
बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बेटी रीना देवी नावाडीह में रहती हैं। उनकी चार साल की बेटी रागिनी यहां के डीपीएस स्कूल में कक्षा चार की स्टूडेंट है। जब रागिनी को ऑनलाइन क्लास से रोका तो मंत्री जी की बेटी रानी इस मामले की जानकारी पिता को दी। जिसके बाद मंत्री स्कूल पहुंचे उससे पहले वहां पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। हालांकि मंत्री ने तुरंत स्कूल जाकर फीस जमा कर दी।
अपनी नातिन की फीस जमा करने के लिए जाते हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो।
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बेटी रानी और नातिन रागिनी स्कूल स्टाफ से बात करती हुईं।