- Home
- States
- Jharkhand
- धोनी ने रांची में खोला पहला आउटलेट, एक ही दिन में बिक गया सारा सामान..बाजार से अलग है माही की ये दुकान
धोनी ने रांची में खोला पहला आउटलेट, एक ही दिन में बिक गया सारा सामान..बाजार से अलग है माही की ये दुकान
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, रविवार को रांची के मेन रोड सुजाता चौक पर इजा फार्म हाउस के एक आउटलेट का शुभारंभ किया गया है। जिसकी ओपनी माही के दोस्त और क्रिकेट में उनको इस मुकाम तक पहुंचाने वाले परमजीत सिंह ने किया। इस मौके धोनी के लोकल के बचपन के सभी दोस्त वहां पर मौजूद थे।
धोनी के फार्महाउस में तैयार की जाने वाले ऑर्गेनिक फल और सब्जियों की बाजार में भारी मांग है। रांची के लोगों को जैसे ही पता चला कि धोनी के आउटलेट खुल गया है तो हजारों की संख्या में लोग सामान खरीदने जा पहुंचे।
बता दें कि इस आउटलेट पर सब्जियों के साथ-साथ फल और दूध के साथ डेयरी उत्पाद भी रखे गए हैं। अभी एक दिन ही हुई है इस दुकान को खुले हुए, लेकिन लोगों में शुद्ध सब्जियों को लेकर शुरू से ही उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि यहां पर क्वालिटी के साथ इनका दाम भी बहुत कम है।
इजा फार्म के इस आउटलेट पर 50 रुपये किलो मटर, 60 रुपये किलो शिमला मिर्च, 15 रुपये किलो आलू, 25 रुपये किलो ओल, 40 रुपये किलो बींस और पपीता, ब्रोकली 25 रुपये किलो मिल रहा है।
रांची के सैंबो इलाके में धोनी का 43 एकड़ का फार्म हाउस है। जहां बड़े पैमाने पर ऑर्गेनिक सब्जी और फलों की खेती धोनी करते हैं। माही की कई बार खेती करते वक्त और ट्रैक्टर चलाते हुए तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
बता दें कि धोनी ने अपने फार्म हाउस के पास एक गौशाला भी बनाई है। जहां पर डेयरी करते हैं। यहां पर करीब 300 से ज्यादा गायों को रखा गया है। इसमें साहिवाल और फ्रीजन गायों की नस्ल मौजूद है। इन गायों का दूध भी कई महीनों से रांची के बाजारों में भेजा जा रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी आए दिन अपने फार्म हाउस में पहुंच जाते हैं और मजदूरों के साथ खेती का काम करने लग जाते हैं।