- Home
- States
- Jharkhand
- छत्तीसगढ़ के सबसे महंगे रिसॉर्ट में ठहरेंगे झारखंड के मंत्री-विधायक, जानिए कितना है एक दिन का किराया
छत्तीसगढ़ के सबसे महंगे रिसॉर्ट में ठहरेंगे झारखंड के मंत्री-विधायक, जानिए कितना है एक दिन का किराया
रांची. छतिसगढ़ के सबसे महंगे रिसोर्ट मेफेयर में ठहरेंगे झारखंड के मंत्री-विधायक, कैसा है छत्तिसगढ़ का ये रिसोर्ट, कैसी है यहां की व्यवस्था रांची. झारखंड में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। बीते दिनों विधायकों के साथ लतरातू डैम में पिकनिक मनाने के बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के सभी मंत्री और विधायक बसों में बैठकर रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। देखिए इस लग्जरी रिसॉर्ट की तस्वीरें...

बता दें कि कांग्रेस-जेएमएम और राजद के 32 विधायक रांची एयरपोर्ट से इंडिगो के जहाज से सभी सीधा रायपुर लैंड करेंगे। उसके बाद सभी रायपुर के जाने माने रिसॉअ्र मेफेयर में रूकेंगे। जहां विधायकों के स्वागत के लिए रायपुर का आलीशान रिसॉर्ट सजधज कर तैयार है।
रायपुर का मेफेयर रिसॉर्ट छत्तीसगढ़ का सबसे महंगा रिसॉर्ट माना जाता है। ये रिसॉर्ट अपने स्वीमिंग पूल के लिए भी जाना जाता है। यहां चार स्वीमिंग पूल हैं। एक कॉमन और तीन की व्यवस्था थोड़ी अलग है। इस आलीशान रिसॉर्ट में विधायक एक हफ्ते तक आनंद उठा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि फ्लाइट से लेकर रिसॉर्ट में रुकने तक जो भी खर्च आ रहा है, उसका वहन कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया जा रहा है।
रिसॉर्ट में 3500 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक के कमरे हैं। रिसॉर्ट अपने सुइट के लिए जाना जाता है। फिलहाल कांग्रेस की तरफ से वहां 24 कमरे बुक कराये गये हैं। बताया जा रहा है कि इसका आंकड़ा बढ़ सकता है। करीब 45 कमरे बुक हो सकते हैं।
बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों को भी छत्तिसगढ़ के इसी रिसॉर्ट में रखा गया था। उस समस मेयफेयर रिसॉर्ट में 25 कमरे बुक कराए गए थे। रिसॉर्ट के चारों तरफ पुलिसबल की तैनाती भी की गई थी। रिसोर्ट के अंदर आम लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध था।
रायपुर के इस लग्जरी रिसॉर्ट की सुरक्षा में आईपीएस और डीएसपी स्तर के दर्जन भर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। अफसरों की तैनाती को लेकर रायपुर के एसपी ने बकायदा पत्र भी जारी किया है। झारखंड के विधायकों के लिए रिसॉर्ट के सभी कमरों को दो दिन पहले ही खाली करा लिया गया था।
बताया जा रहा है कि 30 और 31 अगस्त तक महागठबंधन के सभी विधायक रायपुर में ही रहेंगे। सीएम भी वहीं रहेंगे। छत्तसीगढ़ जाने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे से ही सभी विधायक सीएम आवास में जुटने लगे थे। महागठबंधन के कुल 32 विधायकों को रांची से रायपुर एयर लिफ्ट किया जा रहा है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।