- Home
- States
- Jharkhand
- प्रेमी की बांहों में देख आपा खो बैठा देवर,पत्थर के कूच कर मार डाला,झाड़ियों में रातभर शव के पास बैठी रही भाभी
प्रेमी की बांहों में देख आपा खो बैठा देवर,पत्थर के कूच कर मार डाला,झाड़ियों में रातभर शव के पास बैठी रही भाभी
झारखंड ( Jharkhand, ) । भाभी को दूसरी बार पराए मर्द (प्रेमी) की बांहों में देख देवर बर्दाश्त नहीं कर सका। गुस्से में आकर उसने प्रेमी को घर के बाहर लाया और पत्थर से कूच-कूच कर डाला। इसमें उसका साथ उसके दो दोस्तों ने भी दिया। वहीं, रातभर झाड़ियों में भाभी अपने प्रेमी की शव को पास बैठकर रोती रही, जिसे सुबह गांव के लोग देख हैरान हो गए। फिलहाल, पुलिस दूसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। यह घटना कपाली थाना इलाके की है।

कपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली शादीशुदा महिला चिंतामणि का अफेयर पड़ोसी गांव के रहने वाले सोम माझी के साथ था। दो दिन पूर्व चिंतामणि का प्रेमी घर पर आया था उसी समय महिला का देवर लुगाई माझी वहां आ पहुंचा था। उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। लेकिन, परिवार के इज्जत की खातिर शांत रहा।
सोमवार रात फिर दोनों एक साथ पाए गए, जिससे महिला का देवर लुगाई माझी आग बबूला हो गया। महिला द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक उसके देवर लुगाई माझी ने अपने दो दोस्तों को वहां बुला लिया।
महिला के सामने ही उसके प्रेमी सोम माझी को घसीटते हुए घर से बाहर ले गए और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दिए। इसके बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद देवर और उसके दोस्त फरार हो गए। मगर, रातभर भाभी अपने प्रेमी के शव के पास बैठकर रोती रही।
सुबह लोगों ने ये नजारा देखा, तो हैरान रह गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में दूसरे दिन भी जुटी रही।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।