- Home
- States
- Jharkhand
- खेत में मिला दुर्लभ घड़ा, लोग भूत समझकर भाग खड़े हुए, फिर हिम्मत करके खोला..तो आंखें फटी रह गईं
खेत में मिला दुर्लभ घड़ा, लोग भूत समझकर भाग खड़े हुए, फिर हिम्मत करके खोला..तो आंखें फटी रह गईं
- FB
- TW
- Linkdin
लोगों ने मिलकर तय किया था कि घड़े से मिला खजाना आपस में बांट लेंगे। इससे पहले लोगों ने हिम्मत करके खेत में ही खोलकर देखा। जब उसमें सिक्के देखे, तो उनमें लालच आ गया। गांव में यह खबर न फैले, इसलिए सबने सहमति से उसे वहीं गाड़ दिया।
बाद में यह घड़ा गांव के जहीर मियां अपने घर लेकर चले गए। जेसीबी मशीन इन्हीं की थी। लेकिन जब खेत के मालिक को इसका पता चला, तो उसने घड़ा मांगा। लेकिन जहीर मियां ने देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर खेत मालिक ने यह बात गांव में फैला दी। फिर मामला प्रशासन तक जा पहुंचा।
बताते हैं कि घड़ा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे मिला था। लेकिन मामला रविवार शाम को मामला सबके सामने आया। दरअसल, रविवार तक लोग सिक्कों के बंटवारे पर बहस करते रहे। लोगों ने घड़े से सिक्के निकालकर उनकी गिनती की। उसमें से 102 सिक्के निकले।
सिक्कों पर उर्दू और अरबी में मोहम्मद आला हजरत सहित अन्य तरह के नाम लिखे हुए हैं।
हालांकि अफवाह फैलाई गई कि इनकी संख्या 600 के आसपास थी। खैर, जब बंटवारा नहीं हो सका, तो किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया।
जानकारी लगने पर जब पुलिस गांव पहुंची, तो कोई भी इस बारे में बताने को तैयार नहीं था। जब पुलिस जहीर मियां के बेटे को थाने लेकर आई, तब मामला खुला। जमीन मालिक ने सिक्कों के फोटोग्राफ पुलिस को दिखा दिए थे।