- Home
- States
- Jharkhand
- विधायक के साथ ही डॉक्टर भी है ये शख्स, नेता गिरी छोड़ कर रहे कोरोना के मरीजों का इलाज
विधायक के साथ ही डॉक्टर भी है ये शख्स, नेता गिरी छोड़ कर रहे कोरोना के मरीजों का इलाज
| Published : Mar 25 2020, 12:49 PM IST / Updated: Mar 25 2020, 01:28 PM IST
विधायक के साथ ही डॉक्टर भी है ये शख्स, नेता गिरी छोड़ कर रहे कोरोना के मरीजों का इलाज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल, झारखंड में जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन को एक पत्र लिखकर उनसे एक निवेदन किया है। जिसमें उन्होंने लिखा-मुख्यमंत्री जी में विधायक और जनता का प्रतिनिधि होने के साथ एक एमबीबीएस-एमडी डॉक्टर भी हूं। ऐसे समय में हमारे राज्य की जनता की भलाई के लिए में चाहता हूं मैं एक डॉक्टर होने का फर्ज निभाऊं।
25
सीएम को पत्र लिखने के बाद विधायक और डॉक्टर इरफान अंसारी ने अपने ऑफिस में ही एक छोटा सा क्लिनिक बना लिया और मरीजों का इलाज करने लगे। इसके साथ-साथ वह लोगों को कोरोना से बचने के लिए उपाय भी बता रहे हैं।
35
विधायक और डॉक्टर इरफान अंसारी सुबह वह पहले जिले के अस्पताल में जाकर मरीजों से मिलते हैं और वहं शाम में अपनी क्लीनिक पर लोगों को देखते हैं। इसके अलावा वह बीच-बीच में अपनी सरकार के साथ एक प्रतिनिधि काम भी कर रहे हैं।
45
विधायक ने सीएम को लेटर में लिखा था-जब मैंने एमडी की डिग्री ली थी तो उस दौरान मैंने यह भी थपथ ली थी कि मैं हर समय हर हाल में अपने मरीजों की सेवा और मदद करता रहूंगा। मुझे लगता है आज वह समय आ गया है। इसलिए मैं लोगों को इस भयानाक महामारी से बचाने के लिए उनका इलाज करूंगा।
55
एक धार्मिक आयोजन के दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी।