- Home
- States
- Jharkhand
- रेंजर पति की हत्या कराना चाहती थी पत्नी,चाहती थी ऐसी मौत,प्रेमी के साथ मिलकर तैयार की थी ये पूरा प्लान
रेंजर पति की हत्या कराना चाहती थी पत्नी,चाहती थी ऐसी मौत,प्रेमी के साथ मिलकर तैयार की थी ये पूरा प्लान
झारखंड।बिहार के गया निवासी रेंजर संजय सिंहा की हत्या उनकी ही पत्नी राखी सिन्हा कराना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलनकर पूरा प्लान तैयार कर ली थी। शर्त थी कि हत्या स्वाभाविक मौत जैसी लगे। ताकि उसे नौकरी और पैसा मिल सके, जिससे प्रेमी के साथ आराम से रह सके। इसके लिए प्रेमी के साथ मिलकर अपराधियों को पांच लाख की सुपारी दी थी। हत्यारों को एडवांस के तौर पर उसने 94 हजार रुपए दे भी दिए थे। लेकिन, अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए निकलते की रास्ते में ही पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया, जिन्होंने पूरा राज ही खोल दिया।

एसपी कार्तिक एस ने बताया कि रेंजर संजय सिन्हा इस समय बिहार के गया में पत्नी राखी सिन्हा के साथ किराए के मकान में रहते हैं। हुटपा मेरू निवासी नवीन राणा का रेंजर की पत्नी से पहले उसकी दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया।
नवीन राणा और राखी सिन्हा ने छह दिसंबर को रेंजर संजय सिन्हा की हत्या करने की योजना बनाई थी। राखी सिन्हा ने उसे बताया था कि घर का मालिक नहीं रहेगा। मैं रात में दरवाजा खुला छोड़ दूंगी। चुपके से अंदर आकर गला दबा कर हत्या कर देना।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि पत्नी चाहती थी कि घटना को इस तरह अंजाम दिया जाए कि उसके पति की मौत स्वाभाविक लगे। इसके बाद अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी व पैसे मिल जाएं।
प्रेमी नवीन राणा ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गी गांव के इनदाद हुसैन और मो. नोमान की मदद ली। एसपी के मुताबिक सूचना थी कि अपराधी हजारीबाग से गया जाने वाले हैं। जैसे ही तीनों आरोपी किराए के वाहन से हत्या के लिए गया जाने के लिए निकले, पुलिस ने हजारीबाग के इचाक मोड़ के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने कहा कि तीनों के पास से करीब तीन हजार रुपए नकद और मोबाइल बरामद हुआ है। हालांकि, एसपी ने यह नहीं बताया कि उन्हें सूचना किसने दी थी। बहरहाल, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।